सुबह अवेयरनेस वॉक,शाम को मेनोपॉज पर टॉक
भागलपुर: वर्ल्ड मेनोपॉज डे पर इंडियन मेनोपॉज सोसाइटी भागलपुर चैप्टर की ओर से विविध कार्यक्रम हुआ. सोसाइटी के बैनर तले शहर के चिकित्सक व बुद्धिजीवियों ने घंटाघर चौक से लेकर आइएमए भागलपुर ब्रांच तक अवेयरनेस (जागरूकता) वाॅक किया. शाम को आइएमए हॉल में मेनोपॉज से जुड़ी महिलाओं की भ्रांतियाें को दूर करते हुए 45 साल […]
भागलपुर: वर्ल्ड मेनोपॉज डे पर इंडियन मेनोपॉज सोसाइटी भागलपुर चैप्टर की ओर से विविध कार्यक्रम हुआ. सोसाइटी के बैनर तले शहर के चिकित्सक व बुद्धिजीवियों ने घंटाघर चौक से लेकर आइएमए भागलपुर ब्रांच तक अवेयरनेस (जागरूकता) वाॅक किया. शाम को आइएमए हॉल में मेनोपॉज से जुड़ी महिलाओं की भ्रांतियाें को दूर करते हुए 45 साल के बाद की उम्र में मेनोपॉज से उनमें होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया.
एस्ट्रोजन की कमी से अधेड़ावस्था में मन-मस्तिष्क पर प्रभाव. आइएमए हाल में आयोजित टॉक शो में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं को रजोनिवृत्ति को लेकर होने वाले बदलाव व बीमारी के बारे में जागरूक किया गया. आइएमएस भागलपुर चैप्टर के संरक्षक डॉ आरएन झा ने कहा कि पहले उम्र की आखिरी दौर में महिलाओं को रजोनिवृत्ति होती थी, लेकिन अब औसत आयु बढ़ने से महिलाओं को उम्र के आधे पड़ाव (45 या इससे अधिक उम्र) में मेनोपॉज हो रहा है. मेनोपॉज से महिलाओं में एस्ट्रोजन की कमी होती है, जिससे उनके मन-मस्तिष्क में अस्थिरता का भाव जैसे पल में उदासी, चिंता, उग्रता, त्वचा में सिकुड़न, चेहरे पर झुर्रियां का होना, बीपी का बढ़ना जैसे कांप्लीकेशंस आ जाते हैं.
आइएमए भागलपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ हेमशंकर शर्मा ने कहा कि अनियमित जीवन शैली, एक्सरसाइज की कमी, फास्ट फूड के अत्यधिक सेवन से अधिकतर महिलाएं मोटापे का शिकार होकर अर्ली मेनोपॉज (कम उम्र में रजोनिवृत्ति का होना) नामक बीमारी की जद में आ जाती हैं. उन्हें हृदय रोग व आस्टियोपोरोसिस भी हो सकता है. मेनोपॉज से जुड़ी समस्या को लेकर डॉ किरन सिंह, डॉ सोमा चटर्जी, डॉ अर्चना झा, कविता सरन ने जवाब दिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रतिभा सिंह ने किया. मौके पर उप महापौर डॉ प्रीति शेखर, रानी चौबे, डॉ बसुंधरा लाल, डॉ लीला नायर लाल, डॉ सीमा सिंह, डॉ अल्पना मित्रा, डॉ मृदुला, डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ राजीव लाल, डॉ बिहारी लाल आदि मौजूद रही.
महिलाओं को जागरूक करने की पहल प्रशंसनीय : कहकशां परवीन
वर्ल्ड मेनोपॉज डे पर मंगलवार की सुबह घंटाघर चाैक से अवेयरनेस वॉक किया गया. इसे राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन व समाजेसेविका रानी चाैबे ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. राज्यसभा सांसद श्रीमती परवीन ने कहा कि रजोनिवृत्ति के बाद महिलाओं में दिल व हड्डियों से जुड़ी बीमारी हो जाती है. इस मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने के लिए आइएमएस भागलपुर चैप्टर द्वारा किया गया पहल प्रशंसनीय है. आइएमए भागलपुर के पूर्व सचिव डॉ संजय सिंह, आइएमएस भागलपुर चैप्टर की सचिव डॉ प्रतिभा सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना झा आदि गण्यमान्य नागरिक व महिलाएं मौजूद थीं.