इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पथराव, महिला यात्रियों से छेड़खानी

भागलपुर : बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के लखीसराय-मोकामा रेलखंड के बीच बड़हिया रेलवे स्टेशन पर दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ छात्रों ने बुधवार को जमकरउत्पात मचाया.जानकारीके मुताबिक दानापुर से चलकर ट्रेन जैसे ही बड़हिया स्टेशन पर पहुंची. एसी बोगी में घुसकर छात्रों ने सीट के लिए पहले तो हंगामा करना शुरू किया. बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2016 12:48 PM

भागलपुर : बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के लखीसराय-मोकामा रेलखंड के बीच बड़हिया रेलवे स्टेशन पर दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ छात्रों ने बुधवार को जमकरउत्पात मचाया.जानकारीके मुताबिक दानापुर से चलकर ट्रेन जैसे ही बड़हिया स्टेशन पर पहुंची. एसी बोगी में घुसकर छात्रों ने सीट के लिए पहले तो हंगामा करना शुरू किया. बाद में महिला यात्रियों के साथ छेड़खानी भी की. इस दौरान दूसरे यात्रियों के विरोध करने पर छात्रों ने उनके साथ मारपीट की और ट्रेन पर पथराव भी किया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान छात्रोंकीओर से किये गये पत्थरबाजीसेट्रेन में यात्रा कर रहे कई यात्रीघायल हाेगये. उपद्रवी छात्रों ने इस दौरान एसी बोगी का शीशा भी तोड़ डाला. बताया जाता है कि छात्र बख्तियारपुर स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे. मारपीट केदौरान कई महिलाओं को भी चोटें आईं हैं. इस मामले को लेकर किऊल रेल थाने मेंमामला दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version