शतचंडी महायज्ञ को लेकर चर्चा

8 से 13 नवंबर तक होगा महायज्ञ का आयोजन नवगछिया : अनुमंडल के नगरह- बैसी गांव में स्थित प्रसिद्ध महाश्मशानी उग्रकालिका सिद्धिशक्ति पीठ मंदिर के प्रागंण में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज की अध्यक्षता में श्री शतचंडी महायज्ञ एवं रामकथा को लेकर बुधवार को एक बैठक आयोजित की गयी. 8 नवंबर को कलश शोभा यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 2:25 AM

8 से 13 नवंबर तक होगा महायज्ञ का आयोजन

नवगछिया : अनुमंडल के नगरह- बैसी गांव में स्थित प्रसिद्ध महाश्मशानी उग्रकालिका सिद्धिशक्ति पीठ मंदिर के प्रागंण में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज की अध्यक्षता में श्री शतचंडी महायज्ञ एवं रामकथा को लेकर बुधवार को एक बैठक आयोजित की गयी. 8 नवंबर को कलश शोभा यात्रा एवं मंच उद्घाटन ओर 9 से 13 नवंबर तक प्रवचन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. प्रत्येक दिन प्रथम चरण में मंडप पूजन एवं हवन कार्य एवं द्वितीय चरण में प्रवचन एवं भजन कार्य किया जायेगा.
कथा व्यास परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के अलावा पंडित पंकज शास्त्री, पंडित प्रेमशंकर भारती, पंडित भूषण जी, पंडित मांगन जी, पंडित पुनित पाठक, मानस कोकिला कृष्णा जी से श्रोतागण प्रवचन का रसपान करेंगे. इस महायज्ञ में आकाशवाणी के जुड़े संगीत कलाकार अपनी गायन प्रस्तुत करेंगे.
बैठक में दिनेश झा, कुंदन, पंडित कौशल, शिव प्रेमानंद, मानवानंद, राजू सिंह, मंटू साहु शुभम, पप्पू भगत आदि उपस्थित थे. प्रसिद्ध महाश्मशानी उग्रकालिका सिद्धि शक्ति पीठ मंदिर के प्रागंण में इस विशाल महायज्ञ में बिहार के सभी जिलों से श्रोतागण भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version