अपराधियों की गोली से घायल भाजपा कार्यकर्ता की इलाज के दौरान मौत

सिल्लीगुड़ी में चल रहा था मनोज शर्मा का इलाज 13 अक्तूबर को बाइक सवार दो अपराधियों ने मारी थीं तीन गोलियां नारायणपुर : अपराधियों की गोली से घायल हुए भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता मनोज शर्मा की सिल्लीगुड़ी में इलाज के दौरान मौत हो गयी. गत 13 अक्तूबर की सुबह करीब छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 2:30 AM

सिल्लीगुड़ी में चल रहा था मनोज शर्मा का इलाज

13 अक्तूबर को बाइक सवार दो अपराधियों ने मारी थीं तीन गोलियां
नारायणपुर : अपराधियों की गोली से घायल हुए भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता मनोज शर्मा की सिल्लीगुड़ी में इलाज के दौरान मौत हो गयी. गत 13 अक्तूबर की सुबह करीब छह बजे मॉर्निंग वाक के दौरान गांव के ही मदरसा के पास अपराधियों ने उन पर जानलेवा हमला किया था. लाल रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल से आये दो हथियारबंद अपराधियों ने उनकी कनपटी, बाजू व पेट में तीन गोलियां मारी थीं. भवानीपुर पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर भेजा था. वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया गया था. वहां उनका ऑपरेशन किया गया. बुधवार को दिन के लगभग एक बजे आइसीयू में भरती मनोज शर्मा ने दम तोड़ दिया.
मनोज की मौत की खबर आते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी, मां, बहन व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गुरुवार की सुबह तक शव गांव आने की संभावना है.
कहते हैं थानाध्यक्ष : भवानीपुर के थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि मनोज शर्मा का पोस्टमार्टम सिल्लीगुडी में ही कराया जा रहा है. मृतक की पत्नी ललिता देवी ने चार नामजद व दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने दो नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मारपीट में घायल की मौत, पत्नी ने दर्ज करायी आठ लोगों पर प्राथमिकी

Next Article

Exit mobile version