दहेज के लिए विवाहिता को मार डाला
वारदात. कहलगांव थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव की घटना कहलगांव थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में नवविवाहिता नंदिनी कुमारी (18) की हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार अहले सुबह की है. इस बाबत रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी खड़हरा के उसके मायकेवालों ने उसके पति नितेश कुमार सिंह, ससुर जगरनाथ सिंह, भैंसुर सुनील सिंह, जेठानी […]
वारदात. कहलगांव थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव की घटना
कहलगांव थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में नवविवाहिता नंदिनी कुमारी (18) की हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार अहले सुबह की है. इस बाबत रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी खड़हरा के उसके मायकेवालों ने उसके पति नितेश कुमार सिंह, ससुर जगरनाथ सिंह, भैंसुर सुनील सिंह, जेठानी मीरा देवी, ननद पिंकी देवी, देवर रविशंकर सिंह व सास पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहलगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कहलगांव : नंदिनी की मौत की खबर उसके भैंसुर सुनील सिंह ने बुधवार तड़के तीन बजे नंदिनी की मां मुनि देवी को फोन से दी. फोन पर उसने कहा कि तुम्हारी बेटी दुनिया से विदा हो गयी है. लाश ले जाओ. इसके बाद नंदिनी की मां व चाचा गुलशन कुमार सिंह हरचंदपुर पहुंचे, जहां नंदिनी की लाश जमीन पर पड़ी थी.
चाचा ने बताया कि नंदिनी के गले व हांथ से खून निकल रहे थे. शरीर पर भी कई जगह जख्म के निशान थे. ऐसा लगता था नंदिनी की रात भर पिटाई की गयी थी. उन लोगों ने कहलगांव पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.
जमीन बेच कर की थी बेटी की शादी
नंदिनी की मां मुन्नी देवी ने बताया कि दो बेटी और एक बेटा में नंदिनी बड़ी थी. वह हमलोगों की दुलारी थी. इसी वर्ष छह जून को हमलोगों ने उसकी शादी करायी थी. चार कट्ठा जमीन बेच कर उपहार में 50 हजार रुपये नकद, मोटरसाइकिल,दो भर सोने के जेवरात व अन्य सामग्री दी थी. शादी के बाद विदाई के लिए जब नंदिनी के पापा उसकी ससुराल गये, तो वहां उसके पति सहित ससुराल के लोग 50 हजार रुपये की मांग करने लगे. उन लोगों ने कहा कि पैसे देने के बाद ही विदा किया जायेगा. तब से बेटी ससुराल में ही थी.
नंदिनी ने कहा था, मां ये लोग मुझे मार डालेंगे, जल्दी आओ : नंदिनी की मां ने बताया कि दो दिन पहले उसने भैंसुर का फोन चुरा कर मुझे फोन किया था. वह काफी डरी हुई थी. कह रही थी, मम्मी ये लोग मुझे मार डालेंगे, सब मिलकर मेरी पिटाई करते हैं. जल्दी मुझे यहां से ले चलो. इसकी जानकारी जब उसके भैंसुर सुनील सिंह को हुई, तो उसने एकचारी खडहरा पहुंच कर धमकी दी थी कि हमें मारना भी आता है और जिलाना भी. इसके दूसरे ही दिन सुनील सिंह ने ही फोन से हमें बताया कि तुम्हारी बेटी दुनिया से विदा हो गयी.
बेसुध है मां, दहाड़ मार कर रो रहे चाचा : नंदिनी के पिता बबलू सिंह तमिलनाडू में हैं. वह कपड़ा फेरी का काम करता है. बेटी की मौत की खबर सुन कर वह घर लौट रहा है. मां बेटी के चेहरे को बार-बार चूमती है और बेसुध हो जाती है. चाचा भी दहाड़ मार कर रो रहे है. अन्य परिजनों के भी आंसू रुक नहीं रहे.
मायकेवालों ने पति व ससुरालवालों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे ससुरालवाले
भैंसुर का फोन चुरा कर नंदिनी ने मायके फोन कर कहा था, मां बचा लो
हत्या के बाद भैंसुर ने फाेन से नंदिनी की मां से कहा, बेटी की लाश ले जाओ