बाजार से बाहर जायेंगे पटाखा गोदाम

शहर के व्यस्त बाजार में पटाखा दुकान व गोदाम का मामला पटाखा के थोक दुकानों व गोदाम में बिजली की होगी जांच एसडीओ सभी थोक पटाखा दुकानों की दोबारा करेंगे मानक पर जांच भागलपुर : शहर के व्यस्त बाजार में पटाखा दुकान व गोदाम के मामले के प्रभात खबर में छपी खबर पर प्रशासन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 2:35 AM

शहर के व्यस्त बाजार में पटाखा दुकान व गोदाम का मामला

पटाखा के थोक दुकानों व गोदाम में बिजली की होगी जांच
एसडीओ सभी थोक पटाखा दुकानों की दोबारा करेंगे मानक पर जांच
भागलपुर : शहर के व्यस्त बाजार में पटाखा दुकान व गोदाम के मामले के प्रभात खबर में छपी खबर पर प्रशासन ने संज्ञान लिया. इस बारे में प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने डीएम आदेश तितरमारे को निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि व्यस्त बाजार में पटाखा का दुकान व उसका गोदाम भी रहना सचमुच में गंभीर है. तत्काल वे थोक पटाखा दुकानों की जांच एसडीओ स्तर के पदाधिकारी से करायेंगे. थोक विक्रेता को अपने पटाखा के गोदाम को बाजार से दूर ले जाना पड़ेगा. किसी भी तरह से बाजार में स्थित दुकान में बड़े मात्रा में पटाखा रखने की इजाजत नहीं देंगे. इस बारे में प्रशासन पूरी तरह गंभीर है.
याद रहे कि प्रभात खबर ने 19 अक्तूबर के अंक में बाजार में पटाखा दुकान व गोदाम मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसमें बताया कि दीवाली पर्व पर किसी तरह की आगजनी की घटना होने से पटाखा दुकान व गोदाम के रहने से भयावह त्रासदी हो सकती है. पूरा बाजार आग में खाक हो सकता है. बाजार क्षेत्र में बिजली के जर्जर तार भी हैं, जिससे बिजली की शार्ट सर्किट जैसी घटना भी हो सकती है. आम तौर पर पटाखा का गोदाम बाजार में रहना नहीं चाहिए, उसका भंडारण शहर से बाहर होना चाहिए.
प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलाधिकारी को दिये निर्देश
यह उठाये गये कदम
पटाखा के थोक दुकानदारों की दुकान व उनके गोदाम में तमाम बिजली वायरिंग की जांच करायी जायेगी. इसके लिए बीइडीपीसीएल की तकनीकी टीम दुकान व गोदाम का दौरा करेगी. उनके बिजली की फिटिंग आदि को दुरुस्त करेंगे, जिससे त्योहार के दौरान शार्ट सर्किट जैसे हादसे नहीं हो सके.
जिले के सात थोक विक्रेता सदर अनुमंडल व नवगछिया में एक थोक विक्रेता हैं. सदर क्षेत्र में वेरायटी चौक व चुनिहारी टोला के पास पटाखा दुकान व गोदाम है. दोनों ही जगह अनुमंडल पदाधिकारी जायेंगे और पटाखा गोदाम में आग लगने जैसी संभावना पर जांच करेंगे. वहां पर फायर फाइटिंग की सुविधा की पड़ताल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version