लिप्त मिले थानेदार, तो बरखास्त

अवैध खनन : आइजी सख्त, उच्च स्तरीय बैठक कर तय की जिम्मेदारी, कहा भागलपुर : बालू के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर कड़ा रुख अपनाते हुए भागलपुर जोनल आइजी सुशील खोपड़े ने बुधवार को बांका एसपी को तलब किया. बालू के अवैध कारोबार को लेकर आइजी ने बैठक की जिसमें रेंज डीआइजी वरुण कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 2:37 AM

अवैध खनन : आइजी सख्त, उच्च स्तरीय बैठक कर तय की जिम्मेदारी, कहा

भागलपुर : बालू के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर कड़ा रुख अपनाते हुए भागलपुर जोनल आइजी सुशील खोपड़े ने बुधवार को बांका एसपी को तलब किया. बालू के अवैध कारोबार को लेकर आइजी ने बैठक की जिसमें रेंज डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा भी शामिल हुए. आइजी ने साफ कर दिया कि बालू के अवैध कारोबार में थानाध्यक्ष या कोई भी पुलिसकर्मी संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे बरखास्त कर दिया जायेगा. बांका के अमरपुर और रजौन में बालू के अवैध खनन और सजौर
लिप्त मिले थानेदार…
थाना क्षेत्र में उसके भंडारण और परिवहन को लेकर 18 अक्टूबर को प्रभात खबर में खबर छपी थी.
एसएसपी ने तीन तीन-तीन डीएसपी और इंस्पेक्टर को जांच के लिए भेजा सजौर : बालू के अवैध भंडारण और परिवहन की जांच करने के लिए एसएसपी मनोज कुमार ने तीन डीएसपी और तीन इंस्पेक्टर की टीम को बुधवार की शाम सजौर भेजा. इस टीम में कहलगांव डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी और मुख्यालय डीएसपी शामिल थे. टीम ने सजौर थाना क्षेत्र में घूम कर डंप बालू का जायजा लिया. एसएसपी ने टीम को रिपोर्ट तैयार कर सौंपने को कहा है. रिपोर्ट मिलने पर एसएसपी उचित कार्रवाई करेंगे. एसएसपी ने कहा कि बालू के अवैध कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
एसएसपी ने शुरू की कार्रवाई, सजौर पहुंची संयुक्त टीम

Next Article

Exit mobile version