बरारी में व्यवसायी की हत्या: छह महीने पहले जमीन को लेकर भाई से हुआ था झगड़ा

भागलपुर : राजू चौधरी चार भाई था जिसमें दो की मौत पहले ही हो चुकी थी. महेंद्र चौधरी सबसे बड़ा भाई था. उसकी शादी नहीं हुई थी. एक और भाई मुन्ना चौधरी था जिसने दो शादी की पर उसके भी बच्चे नहीं थे. तीसरे भाई इंदर चौधरी के सात बच्चे हैं जबकि राजू चौधरी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2016 2:29 AM

भागलपुर : राजू चौधरी चार भाई था जिसमें दो की मौत पहले ही हो चुकी थी. महेंद्र चौधरी सबसे बड़ा भाई था. उसकी शादी नहीं हुई थी. एक और भाई मुन्ना चौधरी था जिसने दो शादी की पर उसके भी बच्चे नहीं थे. तीसरे भाई इंदर चौधरी के सात बच्चे हैं जबकि राजू चौधरी की सिर्फ एक ही बेटी है जिसकी शादी पिछले साल करोड़ी बाजार में हुई है. राजू चौधरी की पत्नी सरस्वती देवी ने बताया कि इंदर मजदूरी करता था इसलिए मुन्ना और राजू ने भी रोड किनारे की कुछ जमीन इंदर को लिख दी. लगभग छह महीने पहले जब इंदर ने भाइयों से मिली जमीन बेचने की कोशिश की तो उस बात पर राजू नाराज हो गया और दोनों भाईयों में झगड़ा भी हुआ था.

सालों से कर रहा था पानी फल का कारोबार, होती थी लाखों की कमाई : राजू चौधरी को जिस खाली दुकान पर सोयी अवस्था में गोली मारी गयी उसी दुकान में वह ताड़ी बेचा करता था. वह सालों से पानी फल का सीजनल व्यवसाय भी करता था. जून से दिसंबर तक होने वाले इस कारोबार में होने वाली कमाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह हर महीने सिर्फ मजदूरों को सत्तर हजार रुपये से ज्यादा पेमेंट करता था. नौ से दस मजदूर राजू चौधरी के लिए काम करते थे. सहरसा के तीनों मजदूर श्याम, सज्जन और बसंत सदा के साथ ही राजू के भाई इंदर को बरारी थाना ले जाकर पूछताछ की गयी. शाम में चारों को छोड़ दिया गया.

घर क्यों नहीं जाना चाहता था राजू : राजू चौधरी की दुकान से कुछ ही कदम की दूरी पर उसका अपना घर भी था पर वह वहां जाना नहीं चाहता था. यहां तक कि खाना भी वह दुकान पर ही मंगवा कर खाता था. राजू और इंदर का एक ही आंगन में घर है. दोनों भाइयों का पूरा परिवार उसी घर में रहता है जबकि राजू वहां नहीं रहता था. राजू की हत्या पर उसकी पत्नी और बेटी भले ही चुप हो पर स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि राजू की हत्या जमीन और पैसे की वजह से ही की गयी है. यह भी चर्चा है कि राजू की सिर्फ एक ही बेटी है इस वजह से उसकी जमीन को हड़पने की भी साजिश चल रही है.

Next Article

Exit mobile version