पीरपैंती में बाइक की डिक्की से उड़ाये 2.5 लाख
पीरपैंती : ईशीपुर थाना क्षेत्र के शेरमारी बाजार में राजगांव निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र राकेश कुमार की बाइक की डिक्की से उचक्के ने 2.5 लाख रुपये उड़ा लिये. इस बाबत पीड़ित ने पीरपैंती थाना में आवेदन दिया है. उसने कहा है कि वह स्टेट बैंक की शाखा से पैसे निकाल कर जब गिनती कर […]
पीरपैंती : ईशीपुर थाना क्षेत्र के शेरमारी बाजार में राजगांव निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र राकेश कुमार की बाइक की डिक्की से उचक्के ने 2.5 लाख रुपये उड़ा लिये. इस बाबत पीड़ित ने पीरपैंती थाना में आवेदन दिया है. उसने कहा है कि वह स्टेट बैंक की शाखा से पैसे निकाल कर जब गिनती कर रहा था तो एक व्यक्ति ने उससे निकासी फॉर्म भरने के लिए कलम मांगी थी. पैसे गिनने के बाद उसने उसे कलम दी. इसके बाद पैसे एक थैले में डाल कर बाइक की डिक्की में रखा. शेरमारी बाजार स्थित जदयू के नेता के घर के सामने उसने बाइक लगायी और उनसे जमीन संबंधी लेनदेन का हिसाब करने लगे. बाहर निकल कर बाइक के पास आया तो डिक्की का ताला टूटा हुआ था. उसमें रखा पैसे वाला झोला गायब था. झोला में जरब्याना के कागजात भी थे. पीड़ित ने उससे कलम लेकर फाॅर्म भरने वाले व्यक्ति पर पीछा करने तथा मौका देख उसके पैसे गायब करने का संदेह जताया है. पुलिस बैंक के सीसीटीवी कैमरे से उक्त व्यक्ति की पहचान करने के प्रयास में जुटी है.