प्रोजेक्ट वर्क को बढ़ावा देने पर जोर

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे ने शनिवार को विश्वविद्यालय कार्यालय पहुंचने के बाद सबसे पहले कर्मचारियों के साथ बैठक की. इसके बाद सीधे पीजी विभागों में चल रही थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का निरीक्षण किया. पीजी विभागों की समस्याएं देखी, सुनी. शिक्षकों व विभागाध्यक्षों को उन्होंने प्रोजेक्ट वर्क पर अधिक ध्यान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 9:10 AM

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे ने शनिवार को विश्वविद्यालय कार्यालय पहुंचने के बाद सबसे पहले कर्मचारियों के साथ बैठक की.

इसके बाद सीधे पीजी विभागों में चल रही थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का निरीक्षण किया. पीजी विभागों की समस्याएं देखी, सुनी. शिक्षकों व विभागाध्यक्षों को उन्होंने प्रोजेक्ट वर्क पर अधिक ध्यान देने का निर्देश दिया. उनके साथ चल रहे प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि देश भर में ढेर सारी एजेंसियां हैं, जो प्रोजेक्ट वर्क के लिए राशि उपलब्ध कराने के लिए तैयार है.

प्रोजेक्ट वर्क के लिए राशि तभी मिल पायेगी, जब आगे बढ़ कर काम करने के लिए तैयार होंगे. इस मौके पर कुलसचिव डॉ ताहिर हुसैन वारसी भी थे. सबसे पहले कुलपति व प्रतिकुलपति पीजी जंतु विज्ञान विभाग पहुंचे. परीक्षा हॉल का निरीक्षण करने के बाद विभागाध्यक्ष व शिक्षकों से शोध कार्यो व सुविधाओं संबंधी मंत्रणा की. यहां से निकलने के बाद भौतिकी विभाग और इसके बाद वनस्पति विज्ञान विभाग में परीक्षा हॉल का निरीक्षण किया. फिर रसायनशास्त्र विभाग पहुंचे. पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाइब्रेरी में ऑनलाइन सुविधा की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version