साढ़े छह साल की बच्ची को मासिक धर्म
भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में स्नातकोत्तर शिशु विभाग में सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें साढ़े छह साल की बच्ची फूल कुमारी की बीमारी पर संगोष्ठी हुई. फूल कुमारी को साढ़े छह साल की उम्र से ही मासिक धर्म शुरू हो गया है. जांच के बाद उसे हाइपोथारोइडिज्म नामक बीमारी का लक्षण […]
भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में स्नातकोत्तर शिशु विभाग में सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें साढ़े छह साल की बच्ची फूल कुमारी की बीमारी पर संगोष्ठी हुई. फूल कुमारी को साढ़े छह साल की उम्र से ही मासिक धर्म शुरू हो गया है. जांच के बाद उसे हाइपोथारोइडिज्म नामक बीमारी का लक्षण पाया गया.
इस बीमारी के लक्षण मुश्किल से ही मिलते हैं. स्नातकोत्तर शिशु विभागाध्यक्ष प्रो डा आरके सिन्हा ने बताया कि इस बीमारी से ग्रस्त मरीजों की मानसिक व शारीरिक विकास उम्र के हिसाब से नहीं होता है, लेकिन इस मरीज में साढ़े छह साल की उम्र में मासिक धर्म व बच्चेदानी के दोगुने उम्र का आकार बिरले ही मिलते हैं.
बच्ची का इलाज शिशु विभाग में सफलतापूर्वक किया जा रहा है. सेमिनार में स्नातकोत्तर शिशु विभाग की छात्रा डा अंकिता ने भी इस बारे में जानकारी दी. सेमिनार में विभाग के डॉ सुशील भूषण, डॉ केके सिन्हा, डॉ खलील अहमद, डॉ रिजवान, डॉ राकेश, डॉ राजीव, डॉ गौतम, डॉ अमित व छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया.