वार्ड सभा में दो पक्षों में मारपीट, कई जख्मी

नारायणपुर : रामजानकी मंदिर मधुरापुर में सिंहपुर पूरब मधुरापुर पंचायत के वार्ड 03 में वार्ड विकास समिति के गठन को लेकर हुई आमसभा में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मो अनिस, मो इब्राहिम, मो इसराफिल , मो ईसो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इन्हें ग्रामीणों ने भवानीपुर थाना लाया. पुलिस ने घायलों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 2:39 AM

नारायणपुर : रामजानकी मंदिर मधुरापुर में सिंहपुर पूरब मधुरापुर पंचायत के वार्ड 03 में वार्ड विकास समिति के गठन को लेकर हुई आमसभा में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मो अनिस, मो इब्राहिम, मो इसराफिल , मो ईसो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इन्हें ग्रामीणों ने भवानीपुर थाना लाया. पुलिस ने घायलों को पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि घायलों ने वार्ड सदस्य मो इनसान अली के इशारे पर मारपीट करने का रोप लगाया है. हालांकि अभी थाना में आवेदन नहीं दिया गया है.

शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा से संबंधित समस्याओं पर उठाये सवाल

Next Article

Exit mobile version