46 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार

कहलगांव : शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत जागेश्वरपुर गांव के समीप शनिवार की सुबह शिवनारायणपुर पुलिस ने 46 बोतल अंगरेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. धंधेबाजों की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि अहले सुबह गुप्त सुचना मिली कि झारखंड से टिकलूगंज के रास्ते जागेश्वरपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 2:42 AM

कहलगांव : शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत जागेश्वरपुर गांव के समीप शनिवार की सुबह शिवनारायणपुर पुलिस ने 46 बोतल अंगरेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. धंधेबाजों की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि अहले सुबह गुप्त सुचना मिली कि झारखंड से टिकलूगंज के रास्ते जागेश्वरपुर गांव होते हुए दो बाइक से विदेशी शराब ले जायी जा रही है. उस वक्त पुलिस टीम सुबह की गश्ती पर थी.

सूचना मिलने के बाद गश्ती दल को बताये गये रास्ते पर लगा दिया गया. जैसे ही दोनों धंधेबाज उस जगह पहुंचे, पुलिस ने उन्हें शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज उपेंद्र शर्मा ईशीपुर बाराहाट व अमरनाथ गुप्ता शैलेंद्रा गांव के हैं. पूछताछ में दोनों ने पुलिस को शराब के अवैध धंधे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं.

इधर ग्रामीणों ने किया पकड़ने का दावा, कहा सूचना पर देर तक नहीं पहुंची पुलिस : इधर जागेश्वरपुर के ग्रामीणों का कहना है कि अहले सुबह दोनों धंधेबाजों को हमलोगों ने पकड़ कर शिवनारायणपुर पुलिस को सुचना दी थी. लेकिन, दो घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं आयी. उधर से गुजर रहे एक युवक ने पुलिस की निष्क्रियता से संबंधित वीडियो बना कर भागलपुर के एसएसपी को व्हाट्सएप के जरिये प्रेषित कर दिया. साथ में दोनों धंधेबाज, शराब व बाइक की भी तसवीर थी. एसएसपी से निर्देश मिलने के बाद शिवनारायणपुर के थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों धंधेबाज को गिरफ्तार कर शराब व बाइक जब्तत की.
अवैध विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार: गोराडीह . लोदीपुर पुलिस ने 26 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति जमुई के रंजन दुबे व शाहकुंड के धर्मेंद्र कुमार हैं. दोनो देवघर से शराब लेकर गोराडीह के रास्ते भागलपुर जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version