युवा संसद कार्यक्रम में स्वच्छता पर जोर

गोराडीह : प्रखंड के आनंदपुर में नेहरू युवा क्लब की ओर से रविवार को पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन सीओ सत्यनारायण पासवान ने किया. युवा क्लब रायपुरा द्वारा सरकार के प्रायोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इस पर अमल करने की अपील की गयी. कार्यक्रम में लोदीपुर इंस्पेक्टर भरत भूषण, विशाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 2:57 AM

गोराडीह : प्रखंड के आनंदपुर में नेहरू युवा क्लब की ओर से रविवार को पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन सीओ सत्यनारायण पासवान ने किया. युवा क्लब रायपुरा द्वारा सरकार के प्रायोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इस पर अमल करने की अपील की गयी. कार्यक्रम में लोदीपुर इंस्पेक्टर भरत भूषण, विशाल पासवान, चांदनी देवी, व्यास पासवान, सुनील पासवान, बिंदेश्वरी मंडल, रोहित भगत, गोपाली पासवान, सुरेंद्र भगत सहित आदि मौजूद थे.

ढोलबज्जा : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत के आदर्श उच्च विद्यालय कदवा में नेहरू युवा क्लब पकरा टोला कदवा की ओर से प्रखंड स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन नवगछिया के बीडीओ राजीव कुमार रंजन, अभिमन्यु कुमार व जिम्मी कुमारी, दोनों पंचायत के मुखिया अशोक सिंह व अजय कुमार, सरपंच सिराज साह ने किया. बीडीओ राजीव कुमार रंजन ने कहा कि छात्र-छात्राओं व युवाओं के लिए यह कार्यक्रम काफी उपयोगी है.
उन्होंने स्वच्छता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत के हर वार्ड के लोग शौचालय बनायेंगे, तो 12-12 हजार रुपये दिये जायेंगेे. वालीबॉल टीम, बाबा विशु राउत क्लब कदवा व नेहरू युवा क्लब पकरा टोला के खिलाडियों के बीच मैच हुआ. मंच संचालन अभिनंदन सिंह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मृत्युंजय सिंह व सचिव बरुण कुमार कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version