जनसंसद का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन

27 नवंबर को होगा प्रमंडलीय सम्मेलन सुलतानगंज : सीतारामपुर यात्री शेड धर्मशाला में प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन जनसंसद के द्वारा किया गया. सम्मेलन में भूमिहीन, जनवितरण प्रणाली, राशन कार्ड, बाढ़ की समस्या एवं कमेटी के विस्तार व 27 नवंबर को होने वाले प्रमंडलीय सम्मेलन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बताया गया कि दलित उत्पीड़न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 2:58 AM

27 नवंबर को होगा प्रमंडलीय सम्मेलन

सुलतानगंज : सीतारामपुर यात्री शेड धर्मशाला में प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन जनसंसद के द्वारा किया गया. सम्मेलन में भूमिहीन, जनवितरण प्रणाली, राशन कार्ड, बाढ़ की समस्या एवं कमेटी के विस्तार व 27 नवंबर को होने वाले प्रमंडलीय सम्मेलन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बताया गया कि दलित उत्पीड़न के खिलाफ जनसंसद एकजुट है. कई वक्ताओं ने भ्रष्ट्राचार पर रोक लगाने, बाढ़ प्रभावित परिवार को राहत दिलाने आदि पर विचार व्यक्त किये.
जनसंसद सुलतानगंज की कमेटी में नये सदस्यों को शामिल करने पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता जनसंसद के अध्यक्ष शंकर बिंद ने की. इसमें सचिव मो इजराईल, संरक्षक अजीत कुमार के अलावे नीरज पासवान, पोली पासवान, शंकर दास, अमरकांत भारती, बबीता देवी, अरूण दास, प्रकाश पासवान, ओमप्रकाश पासवान, इंद्रदेव दास, राकेश सिंह, कपिलदेव पासवान आदि कई सदस्य व काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version