सफल संगठन के लिए कथनी करनी एक हो : निशिकांत दुबे
कहलगांव : गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कथनी और करनी में अगर फर्क होगा, तो कोई भी संगठन स्थायी नहीं रह पायेगा. जब हम नंबर एक पर होते हैं, तो हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है. हमें दूसरों की गलती से सीख लेते हुए अपने मूल सिद्धांत से नहीं हटना चाहिए. श्री दुबे […]
कहलगांव : गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कथनी और करनी में अगर फर्क होगा, तो कोई भी संगठन स्थायी नहीं रह पायेगा. जब हम नंबर एक पर होते हैं, तो हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है. हमें दूसरों की गलती से सीख लेते हुए अपने मूल सिद्धांत से नहीं हटना चाहिए. श्री दुबे रविवार को बतौर मुख्य अतिथि कहलगांव के एनटीपीसी के आम्रपाली सभागार में आयोजित भारतीय मजदूर संगठन के कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होने बीएमएस के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी से सीखी बातें भी बतायीं. समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा, एबीवीपी तथा बीएमएस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद निशिकांत दुबे, बीएमएस. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सियाराम शर्मा, आरएसएस के प्रांत बौद्धिक प्रमुख बालमुकुंद गुप्त, पूर्व विधायक अमन कुमार, जिप अध्यक्ष टुनटुन साह, बीएमएस अध्यक्ष मंजू कुमारी सहित सभी संगठनों के वरीय कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
बीएमएस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सियाराम शर्मा ने एनटीपीसी प्रतिनिधि संघ के चुनाव में जीत की बधाई दी. पूर्व विधायक अमन कुमार ने बीएमएस के कार्यकर्ताओं की मांग रखी. जिप उपाध्यक्ष टुनटुन साह ने भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं तन, मन और धन से आपके साथ खड़ा रहूंगा.
आरएसएस के प्रांत बौद्धिक प्रमुख बालमुकुंद गुप्त ने बीएमएस के सिद्धांतों पर चर्चा की. कार्यक्रम का संचालन बीएमएस के संजय सिंह ने किया. कार्यक्रम में संघ के जिला प्रचारक आशीष जी, भाजपा के शिवकुबेर सिंह, रणवीर सिंह, ओमप्रकाश मंडल, मंतोष कापरी, अंगद जी, मुन्ना सिंह, दिलीप मिश्र आदि मौजूद थे.
कार्यकर्ताओं को दी गयी देश के समक्ष चुनौतियों की जानकारी