गश्ती गाड़ियों में लगेगा जीपीएस सिस्टम

हर थाने की गाड़ी की हो सकेगी निगरानी भागलपुर : शहर के सभी थानोंं की गश्ती गाड़ियों में ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगाया जायेगा. इस सिस्टम को लगाने के पीछे मंशा यह है कि थानों की गश्ती गाड़ी अपने समय पर क्षेत्र का भ्रमण कर रही है कि नहीं इस पर नजर रखना है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 3:15 AM

हर थाने की गाड़ी की हो सकेगी निगरानी

भागलपुर : शहर के सभी थानोंं की गश्ती गाड़ियों में ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगाया जायेगा. इस सिस्टम को लगाने के पीछे मंशा यह है कि थानों की गश्ती गाड़ी अपने समय पर क्षेत्र का भ्रमण कर रही है कि नहीं इस पर नजर रखना है. इस सिस्टम के लगने से सभी थाना में गश्ती गाड़ी सही से अपने दायित्व का निवर्हन करेगी. अगर नहीं करेगी तो उस पर कार्रवाई भी की जा सकती है. शहर के थानों के गश्ती गाड़ियों में यह सिस्टम जल्द ही लगाया जायेगा. इसके विभाग ने पहल भी शुरू दी है.
पल-पल की जानकारी मिलेगी इस सिस्टम से. गश्ती गाड़ियों में जीपीएस लगने से थानों को उनके क्षेत्र की गतिविधियोें का पता चल जायेगा. उनको इस बात की जानकारी रहेगी की गश्ती दल अपने थाना क्षेत्र के गश्त के दौरान क्या कर रहा है. आये दिन यह शिकायत मिलती थी कि थाना पुलिस अपने इलाके में गश्त नहीं करती है. अगर गश्त पर जाती भी है, तो किसी जगह गाड़ी लगा कर पुलिस आराम फरमाती है. इस शिकायत को दूर करने के लिए यह सिस्टम लगाया जा रहा है. इस सिस्टम के जरिये गश्ती दल की स्थिति की जानकारी थानों को मिलती रहेगी. इससे रात्रि गश्त की व्यवस्था में काफी सुधार होगा.
अपराध पर लगेगी रोक
इस सिस्टम के लगने से जहां गश्ती व्यवस्था में सुधार होगा, वहीं रात को होनेवाली घटनाओं पर भी रोक लग सकेगी. अभी ठीक तरीके से गश्ती नहीं होने से अपराधी आये दिन रात को विभिन्न जगहों पर छिनतई करते हैं. पुलिस गश्ती सही तरीके से होने से ऐसे अपराध में कमी तो आयेगी ही, आम शहरवासियों को सुरक्षा मिल सकेगी.
शहरी थाना क्षेत्र की सभी गश्ती गाड़ी में जीपीएस लगाया जायेगा. अभी यह सिस्टम यहां पर नहीं है. जल्द ही इस सिस्टम पर काम करना शुरू हो जायेगा. इस सिस्टम से हर थाना के गश्ती गाड़ी चली है कि नहीं, इसका पता चल सकेगा. इस सिस्टम के लगने से नियमित गश्ती की व्यवस्था में सुधार होगा.
मनोज कुमार,एसएसपी, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version