Bihar : एकतरफा प्यार में हत्या करने वाले को मिली फांसी

भागलपुर : जिले में वर्ष 2014 में हुए एक चर्चित हत्याकांड में कोर्ट ने हत्यारे को फांसी की सजा सुनायी है. जानकारी के मुताबिक रेशम हत्याकांड में कोर्ट ने हत्या के आरोपी अभिषेक कुमार को दोषी करार देते हुए पहले ही अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज कोर्ट ने अभिषेक कुमार उर्फ चिकू को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 5:56 PM

भागलपुर : जिले में वर्ष 2014 में हुए एक चर्चित हत्याकांड में कोर्ट ने हत्यारे को फांसी की सजा सुनायी है. जानकारी के मुताबिक रेशम हत्याकांड में कोर्ट ने हत्या के आरोपी अभिषेक कुमार को दोषी करार देते हुए पहले ही अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज कोर्ट ने अभिषेक कुमार उर्फ चिकू को फांसी की सजा सुनायी. सोमवार को प्रथम अपर जिला न्यायाधीश जनार्दन त्रिपाठी की कोर्ट ने आरोपी को सजा सुनाई. वहीं दूसरी ओर कोर्ट में मौजूद पीड़ित परिवार कोर्ट में न्याय मिलने के बाद फूट-फूटकर रोने लगे. दूसरी ओर वहां मौजूद अभिषेक की मां बिल्कुल शांत नजर आयी. गौरतलब हो कि फरवरी 2014 में वारसलिगंज की रहने वाली आठवीं की छात्रा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी थी.

यह घटना 2014 में भागलपुर की चर्चित घटना थी. जानकारी के मुताबिक इसमें चिकू छात्रा से एकतरफा प्यार करता था और पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से अबतक यह केस स्थानीय कोर्ट में चल रहा था और छात्रा की मां और परिजन हमेशा यह कहते रहे थे कि फांसी से भी कोई कड़ी सजा हो तो वह अभिषेक को मिलनी चाहिये. वहीं दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्यारे की मां ने कहा है कि उसके बेटे को सजा मिलनी चाहिये थी लेकिन फांसी की सजा नहीं मिलनी चाहिए थी. वह इस फैसले के खिलाफ हाइकोर्ट में अपील करेंगी.

Next Article

Exit mobile version