17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखेला गलीयै सलमान के, देखलीयै गिरगिट

भागलपुर: उमस भरी गरमी में साइंस एक्सप्रेस में सिनेमा हॉल की तरह पिक्चर देखने की ललक लिये लंबी कतार में खड़े ग्रामीण क्षेत्र से आये लोग खड़े थे. इनमें युवा व अधेड़ भी थे. कई लोगों को लग रहा था कि साइंस एक्सप्रेस के अंदर जरूर कोई सिनेमा दिखाया जायेगा. इसमें फिल्म स्टार सलमान व […]

भागलपुर: उमस भरी गरमी में साइंस एक्सप्रेस में सिनेमा हॉल की तरह पिक्चर देखने की ललक लिये लंबी कतार में खड़े ग्रामीण क्षेत्र से आये लोग खड़े थे. इनमें युवा व अधेड़ भी थे.

कई लोगों को लग रहा था कि साइंस एक्सप्रेस के अंदर जरूर कोई सिनेमा दिखाया जायेगा. इसमें फिल्म स्टार सलमान व शाहरुख होंगे. ये लोग तेज धूप में भी कतार में खड़े थे. कुछ के पैरो में चप्पल भी नहीं था. जब डिब्बे के भीतर गये तो उन्हें वहां विज्ञान प्रदर्शनी दिखी.

एसी की ठंडक से थोड़ा आराम भी बना.उन्होंने कहा कि कभी एसनौ चीज नै देखलै छियै. कुछ आगे बड़े तो टीम के सदस्य ने उन्हें जानकारी देने चाही. लेकिन वे लोग तो सिनेमा खोज रहे थे. तभी एक ने पूछ ही दिया सलमान रो फिल्म कहां छै. यहां गिरगिट छै. दो युवक जो काफी दूर से आये थे वो आपस में कहते दिखायी दिये कि बड़ा अच्छा ट्रेन छै, ठंडा हवा तो लगे छै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें