देखेला गलीयै सलमान के, देखलीयै गिरगिट

भागलपुर: उमस भरी गरमी में साइंस एक्सप्रेस में सिनेमा हॉल की तरह पिक्चर देखने की ललक लिये लंबी कतार में खड़े ग्रामीण क्षेत्र से आये लोग खड़े थे. इनमें युवा व अधेड़ भी थे. कई लोगों को लग रहा था कि साइंस एक्सप्रेस के अंदर जरूर कोई सिनेमा दिखाया जायेगा. इसमें फिल्म स्टार सलमान व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

भागलपुर: उमस भरी गरमी में साइंस एक्सप्रेस में सिनेमा हॉल की तरह पिक्चर देखने की ललक लिये लंबी कतार में खड़े ग्रामीण क्षेत्र से आये लोग खड़े थे. इनमें युवा व अधेड़ भी थे.

कई लोगों को लग रहा था कि साइंस एक्सप्रेस के अंदर जरूर कोई सिनेमा दिखाया जायेगा. इसमें फिल्म स्टार सलमान व शाहरुख होंगे. ये लोग तेज धूप में भी कतार में खड़े थे. कुछ के पैरो में चप्पल भी नहीं था. जब डिब्बे के भीतर गये तो उन्हें वहां विज्ञान प्रदर्शनी दिखी.

एसी की ठंडक से थोड़ा आराम भी बना.उन्होंने कहा कि कभी एसनौ चीज नै देखलै छियै. कुछ आगे बड़े तो टीम के सदस्य ने उन्हें जानकारी देने चाही. लेकिन वे लोग तो सिनेमा खोज रहे थे. तभी एक ने पूछ ही दिया सलमान रो फिल्म कहां छै. यहां गिरगिट छै. दो युवक जो काफी दूर से आये थे वो आपस में कहते दिखायी दिये कि बड़ा अच्छा ट्रेन छै, ठंडा हवा तो लगे छै.

Next Article

Exit mobile version