चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस

सोनापट्टी, गुरुद्वारा रोड, साह मार्केट, डीएन सिंह रोड और आरपी रोड में रिक्शा और चारपहिया वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी बाजार इलाके में 60 अतिरिक्त पुलिस बल की होगी तैनाती काली पूजा में रहेंगे 310 मजिस्ट्रेट, 40 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी भागलपुर : सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि काली पूजा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 4:26 AM

सोनापट्टी, गुरुद्वारा रोड, साह मार्केट, डीएन सिंह रोड और आरपी रोड में रिक्शा और चारपहिया वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी

बाजार इलाके में 60 अतिरिक्त पुलिस बल की होगी तैनाती
काली पूजा में रहेंगे 310 मजिस्ट्रेट, 40 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी
भागलपुर : सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि काली पूजा में विधि व्यवस्था पुख्ता रहेगी. पूजा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 310 मजिस्ट्रेट संवेदनशील जगहों के अलावा अन्य जगहों पर रहेंगे. इसके अलावा 40 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. काली पूजा में शांति समिति, पूजा समिति के सदस्य की सक्रियता रहेगी. वे सोमवार को टाउन हाल में पूजा समिति, शांति समिति सदस्यों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि काली पूजा पंडाल के लिए 150 के करीब लाइसेंस दिया जा रहा है. सभी लाइसेंस लेनेवाले समिति को प्रशासन की शर्त का पालन करना होगा.
पूजा पंडाल में सभी तरह की गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी समिति अपने खर्च पर लगायेगी. काली पूजा विसर्जन एक नवंबर को होगा. शाम सात बजे से विसर्जन शुरू हो जायेगा. रात 8.30 बजे परबत्ती की प्रतिमा उठ जायेगी और देर रात एक बजे नया बाजार आ जायेगी. अगले दिन भी विसर्जन जुलूस जारी रहेगा. डीएम व एसएसपी स्टेशन चौक पर कैंप करेंगे. उन्होंने कहा कि छठ के अवसर पर 200 मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. बैठक के दौरान समिति सदस्यों से सीसीटीवी लोकेशन, बैरिकेड आदि पर राय ली जा रही थी.
टाउन हाल में विधि व्यवस्था को लेकर बैठक
पूजा समिति व शांति समिति सदस्यों ने लिया भाग
धनतेरस में लोगों को बाजार में खरीदारी के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही है. लोगों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देते हुए उस दिन भीड़ वाले इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था रहेगी. सोनापट्टी में सीसीटीवी लगाये जाने की भी कोशिश की जा रही है ताकि संदिग्धों पर नजर रखी जा सके. काली पूजा के दौरान लोगों को क्या करना है और क्या नहीं करना है इसकी जानकारी ऑडियो द्वारा दी जायेगी. पूरे जिले में गाड़ी घूमेगी जिससे लोगों को जानकारी मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version