पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

नवगछिया: यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बुधवार को प्रशासन ने नवगछिया बाजार व स्टेशन रोड को अतिक्रमणमुक्त कराया. हालांकि इस दौरान पुलिस और पदाधिकारियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. अतिक्रमणकारी उग्र हो गये और प्रदर्शन करने लगे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. जानकारी के अनुसार, नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

नवगछिया: यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बुधवार को प्रशासन ने नवगछिया बाजार व स्टेशन रोड को अतिक्रमणमुक्त कराया. हालांकि इस दौरान पुलिस और पदाधिकारियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. अतिक्रमणकारी उग्र हो गये और प्रदर्शन करने लगे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी.

जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, डीसीएलआर संजय कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार बुधवार सुबह जेसीबी मशीन और पुलिस बल के साथ बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराने पहुंचे. स्टेशन रोड स्थित सब्जी दुकान और रेल क्षेत्र स्थित दुकानों के शेड पर जेसीबी चलाते ही लोग उग्र हो गये.

वे किसी भी कीमत पर दुकान हटाने को तैयार नहीं थे. हालांकि प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए सब्जी सहित विभिन्न दुकानों को जेसीबी मशीन से गिरा दिया. कई दुकानों के आंतरिक व ठोस हिस्सों को भी तोड़ डाला गया. यहां से आगे बढ़ते ही मां संतोषी स्थान के समीप सब्जी दुकानदार उग्र हो गये और लाठी लेकर प्रदर्शन करने लगे. यही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने मलवे में आग लगा कर उसमें मिर्च डालकर पदाधिकारियों को भगाने का प्रयास किया. इसी बीच नवगछिया स्टेशन की ओर से सड़क को अतिक्रमण मुक्त करा लौट रहे पदाधिकारियों को लोगों ने घेर लिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने नवगछिया एसपी को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लाठीधारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया.

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने स्थानीय सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत की मदद से दुकानदारों को समझाना चाहा, पर वे नहीं माने. प्रदर्शन कर रहे लोग एकाएक उग्र हो गये और जेसीबी मशीन पर धावा बोल दिया. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवानों को लाठी चार्ज करने का आदेश दे दिया गया. जिसके बाद पुलिस बलों ने अतिक्रमणकारियों को वहां से खदेड़ दिया.

रेल क्षेत्र स्थित भाड़ा देकर दुकानदारी करने वाले दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से अनुचित कदम उठाया गया है. कार्रवाई के पूर्व उनलोगों को रेलवे प्रशासन की ओर से सूचना दी जानी चाहिए थी. रेल दुकानदार संघ के सचिव विजय विश्वकर्मा ने कहा कि प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों को काफी क्षति हुई है. इसके लिए दुकानदारों को मुआवजा देना चाहिए. डीसीएलआर एवं कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि तीन साल से अवैध दुकानदारों और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस दिया जा रहा है पर वेलोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. अतिक्रमण की वजह से नवगछिया में इन दिनों जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version