अवैध खनन की नहीं देंगे इजाजत : सीएम नीतीश

सख्ती . सभा में हाथ में तख्ती लेकर पहुंचे लोग अमहारा हाइ स्कूल की सभा में कुछ लोग हाथों में तख्ती लेकर आये थे. इनकी मांग थी कि अवैध खनन पर रोक लगे. सीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि अवैध खनन की इजाजत नहीं देंगे. अधिकारियों का नंबर सार्वजनिक होगा. आम लोग फोन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 5:24 AM

सख्ती . सभा में हाथ में तख्ती लेकर पहुंचे लोग

अमहारा हाइ स्कूल की सभा में कुछ लोग हाथों में तख्ती लेकर आये थे. इनकी मांग थी कि अवैध खनन पर रोक लगे. सीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि अवैध खनन की इजाजत नहीं देंगे. अधिकारियों का नंबर सार्वजनिक होगा. आम लोग फोन पर सूचना दें, कार्रवाई होगी.
बांका : अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अवैध खनन को गंभीरता से लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध खनन के संबंध में जिलाधिकारी ने भी कागज दिया है. उसके हिसाब से सख्ती बरती जा रही है. मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अवैध खनन की इजाजत नहीं देंगेृ. आमलोगों से भी सीएम ने मुस्तैद रहने की अपील की.
सीएम ने मंच से ही डीएम को अधिकारियों का नंबर सार्वजनिक करने का निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि जिन इलाकों में ये हो रहा है, वहां प्रचारित करें. पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर. लोगों से कहा कि आप भी इस फोन नंबर पर सूचना दें. सूचना देनेवाले का नाम खोला नहीं जायेगा. डरियेगा नहीं कि अवैध खनन करनेवाला तंग करेगा.
जनता की ताकत के सामने कोई नहीं टिक नहीं सकता. हम कानून के राज के हिमायती हैं. कानून का राज है, रहेगा. कुदरत ने ऐसा नियम बनाया है कि खुराफाती हैं. कानून भी अपना काम करता है. सजगता बड़ी चीज है. सीएम ने यह भी कहा कि पुलिस हेडक्वाट्रर का नंबर भी प्रचारित कीजिये, ताकि जहां से भी अवैध खनन हो रहा है, वहां कार्रवाई हो. यदि नीचे के स्तर पर कार्रवाई न हो, तो उस पर भी कार्रवाई कीजिये. सब सहयोग कीजिये.

Next Article

Exit mobile version