जल्द दूर होगी पानी की समस्या : मंत्री

सुलतानगंज : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा का सुलतानगंज पहुंचने पर महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट विनय कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया. मंत्री सुलतानगंज के डाकबंगला में स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं ने सुलतानगंज में जलसंकट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 5:35 AM

सुलतानगंज : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा का सुलतानगंज पहुंचने पर महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट विनय कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया. मंत्री सुलतानगंज के डाकबंगला में स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं ने सुलतानगंज में जलसंकट के बारे में उन्हें बताया.

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत सभी टोले व कस्बों में घर-घर जल पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.

नगर सभापति दयावती देवी, राजद के अफरोज आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो मेराज, पार्षद रामायण शरण ने मंत्री को बताया कि सुलतानगंज सीढ़ी घाट व जहाज घाट पर सालों पर कांवरियों का आना-जाना लगा रहता है.
श्रावणी मेला के दौरान लगायी गयी बोरिंग स्थानीय पीएचइडी के अधिकारी ने बंद कर दी है. इससे कांवरिया व स्थानीय लोगों को परेशानी होती है. मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को गंगा घाट पर नियमित रूप से पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सुलतानगंज में नयी जलमीनार बनाने की मांग,
बंद पड़ी बोरिंग व टूटी हुए पाइप को दुरुस्त करने के सवाल पर मंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से आवेदन देने को कहा. मंत्री ने कहा कि सुलतानगंज शहर में पानी का संकट नहीं होगा. इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है. मंत्री से तिलकपुर गांव में वर्षों से बंद पड़ी मिनी जलापूर्ति को चालू कराने की मांग मुखिया ने की. इस मौके पर जदयू के नगर अध्यक्ष प्रो संजय मंडल, पंकज केसरी, संजीव झा, रामानंद पासवान, विनय शर्मा, कैलाश यादव, अर्जुन पासवान, मंटू सिंह आदि महागठबंधन कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version