बिचौलिये ने कहा,पैसे वापस मिल जायेंगे, मामला रफा दफा करो

प्रभात खबर में खबर छपने के बाद महेश लाल के पास आया कॉल, बिचौलिये ने मामला रफा दफा करने बोला भागलपुर : दिव्यांग महेश लाल से पिस्तौल के बल पर दस हजार की वसूली करने की खबर मंगलवार को प्रभात खबर में छपने के बाद एक बिचौलिये ने महेश को कॉल किया और पैसे वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 5:39 AM

प्रभात खबर में खबर छपने के बाद महेश लाल के पास आया कॉल, बिचौलिये ने मामला रफा दफा करने बोला

भागलपुर : दिव्यांग महेश लाल से पिस्तौल के बल पर दस हजार की वसूली करने की खबर मंगलवार को प्रभात खबर में छपने के बाद एक बिचौलिये ने महेश को कॉल किया और पैसे वापस लेकर मामले को रफा दफा करने का आग्रह किया. महेश ने बताया कि उसे किसी ने कॉल किया और कहा कि तातारपुर चौक पर आये और मामले को रफा दफा कर ले.
महेश ने उसे कोतवाली चौक पर आने को कहा. महेश जब वहां पहुंचा तो वहां दो लोग आये और दस हजार वापस लेकर मामले को खत्म करने को कहा. महेश ने बिना किसी वरीय पुलिस अधिकारी को जानकारी दिये पैसे लेने और मामले को खत्म करने से मना कर दिया.
इस तरह से वसूली करनेवाले पुलिस की पहुंच से दूर कैसे , सवाल कायम
19 अक्तूबर को जिस तरह पिस्तौल सटा कर शराब के केस में फंसाने की बात कह महेश से पैसे लिये गये उससे साफ है कि इस तरह का अपराध करने वाले को पुलिस का शह हासिल है. कोई बाहरी व्यक्ति शराब के केस में फंसाने की बात कैसे कह सकता है. जिस अजहर की बात महेश ने कही है वह खुद को तातारपुर थाना का पुलिस कहा करता है. बबलू भी उसका साथी है. सारी बातें सामने आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होना सवाल उठाता है.

Next Article

Exit mobile version