स्थापना दिवस. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज का स्थापना दिवस समारोह आज
भागलपुर : 46 साल के अंतराल के बाद जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज का स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को मनाया जायेगा. इस मौके पर बीते दिन हुए विविध प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा तो रात में मेडिकल स्टूडेंट्स सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिये शमां बांधेंगे. इस अवसर पर यहां के मेडिकल स्टूडेंट्स रह […]
भागलपुर : 46 साल के अंतराल के बाद जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज का स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को मनाया जायेगा. इस मौके पर बीते दिन हुए विविध प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा तो रात में मेडिकल स्टूडेंट्स सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिये शमां बांधेंगे. इस अवसर पर यहां के मेडिकल स्टूडेंट्स रह चुके ख्यातिलब्ध चार चिकित्सक यहां आयोजित साइंसटिफिक सेशन में भाग लेंगे और बताएंगे कि कैसे हमारा दिल स्वस्थ एवं सुरक्षित रह सकता है,
ताकि हम सबके दिल में उमंग ताउम्र बरकरार रहे. उक्त बातें स्थापना समारोह आयोजन समिति के संरक्षक सह जेएलएनएमसी के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह, सीएफडी(कॉलेज फाउंडेशन डे) के अध्यक्ष सह आइएमए प्रेसीडेंट बिहार डॉ डीपी सिंह, आयोजन सचिव डॉ संदीप लाल, स्पोर्ट्स कमेटी के को-चेयरपरसन डॉ मणि भूषण, स्वागत समिति की को-चेयरमैन डॉ रोमा यादव, साइंसटिफिक सेशन के को चेयरपरसन डॉ सोमेन चटर्जी व डॉ राजीव लाल ने प्राचार्य कक्ष में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहीं. बताया गया कि समारोह के तहत गुरुवार की सुबह दस बजे कॉलेज में ध्वजारोहण होगा.
पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर दोपहर बाद दो बजे तक विभिन्न खेलोें का फाइनल मैच होगा. तीन बजे से लेकर सायं पांच बजे तक साइंसटिफिक सेशन चलेगा. इस सत्र में काॅलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर चुके ख्यातिलब्ध चिकित्सक डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ ब्रजेश मिश्र, डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नीरज कुमार, डीएम न्यूराेलॉजिस्ट डॉ स्वयं प्रकाश व एमडी मेडिसिन डॉ आनंद सिन्हा विविध विषयों पर चर्चा करेंगे. इस सत्र का उद्घाटन जेएलएनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के हेड आॅफ डिपार्टमेंट रह चुके डॉ एके पांडेय करेंगे. इस सत्र की अध्यक्षता आइएमए भागलपुर के अध्यक्ष डॉ हेमशंकर शर्मा करेंगे.
सायं साढ़े छह बजे कॉलेज के 46वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी करेंगे. जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि आइएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन के काउंसिल मेंबर डॉ अजय कुमार व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आरएन झा इस अवसर पर मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर डॉ अजय कुमार ‘चिकित्सकों के समक्ष आने वाली कठिनाइयों’ व्याख्यान देंगे. रात साढ़े आठ बजे मेडिकल स्टूडेंट्स एवं एक्स स्टूडेंट्स सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे.