कार्यक्रम तय, 27 नवंबर को भागलपुर आयेंगे महामहिम
भागलपुर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भागलपुर और बांका के दौरे पर 27 नवंबर को आयेंगे. राष्ट्रपति भवन से उनके दौरे को लेकर पत्र जारी हो गया. अपने दौरे में राष्ट्रपति विक्रमशिला विश्वविद्यालय और बौंसी के गुरु श्यामा चरण लहरी पीठ भी जायेंगे. दोनों जगहों पर राष्ट्रपति करीब एक घंटे तक रुकेंगे और संबंधित जगह के […]
भागलपुर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भागलपुर और बांका के दौरे पर 27 नवंबर को आयेंगे. राष्ट्रपति भवन से उनके दौरे को लेकर पत्र जारी हो गया. अपने दौरे में राष्ट्रपति विक्रमशिला विश्वविद्यालय और बौंसी के गुरु श्यामा चरण लहरी पीठ भी जायेंगे. दोनों जगहों पर राष्ट्रपति करीब एक घंटे तक रुकेंगे और संबंधित जगह के प्राचीनतम महत्व के बारे में जानकारी लेंगे. उनके दौरे की घोषणा होते ही सरकारी स्तर पर गतिविधि तेज हो गयी है. राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर उनके दौरे वाली जगहों को दुरुस्त किया जायेगा.
बिहार दौरे से पहले राष्ट्रपति 25 नवंबर को रांची पहुंचेंगे. 26 को देवघर मंदिर में पूजा अर्चना सहित 52 किलोमीटर सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रपति 26 नवंबर की शाम 3.55 बजे कहलगांव के हेलीपैड पर उतरेंगे. जहां से उनका काफिला कहलगांव एनटीपीसी गेस्ट हाउस पहुंचेगा. गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
अगले दिन 27 नवंबर को राष्ट्रपति सुबह 10.15 बजे विक्रमशिला विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. वहां से 11.15 बजे वे कहलगांव स्थित हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से बौंसी के गुरुधाम में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. दोपहर 12.30 से एक बजे तक राष्ट्रपति बौंसी के गुरु श्यामा चरण लहरी पीठ में रहेंगे. दौरे को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पहल की थी. उनकी पहल पर झारखंड व बिहार में राष्ट्रपति का दौरा नवंबर में तय हो पाया.
विक्रमशिला विवि
का करेंगे भ्रमण
बौंसी के गुरु श्यामा चरण लहरी पीठ
भी जायेंगे