लक्ष्मीपुर : प्रखंड अंतर्गत होनेवाली कालीपूजा को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू, अंचलाधिकारी सदानंद वर्णवाल व थानाध्यक्ष देवानंद की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक की गयी. इसमें प्रखंड के सभी पूजा समिति के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व गण्यमान लोग उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास […]
लक्ष्मीपुर : प्रखंड अंतर्गत होनेवाली कालीपूजा को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू, अंचलाधिकारी सदानंद वर्णवाल व थानाध्यक्ष देवानंद की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक की गयी. इसमें प्रखंड के सभी पूजा समिति के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व गण्यमान लोग उपस्थित थे.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू ने कहा कि जिस तरह आप लोगों ने दुर्गापूजा व मुहर्रम शांतिपूर्ण मनाया इसके लिए आप सबों को धन्यबाद देता हूं. उसी प्रकार कालीपूजा भी शांतिपूर्ण मनायें साथ ही जिन पूजा समिति का लाइसेंस नवीकरण नहीं हुआ है वे अपना नवीकरण शीघ्र करा लें. जिनका लाइसेंस अब तक नहीं बना है वे अपना लाइसेंस बनवा लें.
वहीं अंचलाधिकारी सदानंद वर्णवाल ने कहा की जहाँ जहाँ माँ काली की प्रतिमा स्थापित की जाती है उन सभी पूजा समिति एक-एक कमेटी गठित कर थाने को मुहैया करावे नहीं तो करवाई होगी.
बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष देवानंद पासवान ने कहा कि मेले के दौरान यदि कोई अशांति फैलाने की कोशिश करे तो इसकी सूचना थाने को शीघ्र दें, तुरंत करवाई होगी. सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. बैठक में उपरोक्त लोगों के अलावे एसआइ गोपाल कुमार सिंह, परशुराम सिंह, एएसआइ गोविंद सिंह शामिल थे.