9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाे पहिया सहित सभी वाहनों पर रोक

धनतेरस. खलीफाबाग से लेकर स्टेशन चौक तक होगा आदेश का पालन सुबह 10 बजे से देर रात दुकानें बंद होने तक रहेगी यह व्यवस्था वज्र वाहन से लेकर टाइगर मोबाइल तक शहर में करेंगे गश्त चाेर-उच्चकों पर पुलिस की नजर भागलपुर : धनतेरस को लेकर शुक्रवार को शहर के मुख्य बाजार से लेकर चौक-चौराहों पर […]

धनतेरस. खलीफाबाग से लेकर स्टेशन चौक तक होगा आदेश का पालन

सुबह 10 बजे से देर रात दुकानें बंद होने तक रहेगी यह व्यवस्था
वज्र वाहन से लेकर टाइगर मोबाइल तक शहर में करेंगे गश्त
चाेर-उच्चकों पर पुलिस की नजर
भागलपुर : धनतेरस को लेकर शुक्रवार को शहर के मुख्य बाजार से लेकर चौक-चौराहों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. धतनेरस के दिन जरा सी भी गड़बड़ी करनेवाले को पुलिस तुरंत अपनी गिरफ्त में ले लेगी. एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस अपनी तैयारी कर ली है. शहर के मुख्य बाजार में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. खलीफाबाग से होते हुए वेराइटी चौक से लेकर स्टेशन चौक वाले रास्ते में दोनों ओर ट्रैफिक पुलिस और जिला बल के जवानों को लगाया गया है. सुबह 10 बजे से देर रात दुकानें बंद होने तक सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी. इस दौरान इस मार्ग में मोटरसाइकिल समेत सभी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगी रहेगी. रिक्शा के प्रवेश पर भी रोक लगायी गयी है. सिर्फ पैदल ही लोग खरीदारी कर सकेंगे.
वज्र वाहन से लेकर टाइगर मोबाइल करेंगे गश्त : धनतेरस को लेकर शुक्रवार की 10 बजे सुबह से ही इस मार्ग के अलावा सभी चौक-चौराहे पर दुकानों में होनेवाली भीड़ को लेकर ट्रैफिक पुलिस के वज्र वाहन और टाइगर मोबाइल गश्त करेंगे. ट्रैफिक प्रभारी रंजन कुमार भी चौक-चौराहों से लेकर मुख्य बाजार में गश्ती करते नजर आयेेंगे. महिलाओं को खरीदारी में कोई परेशानी न हो, इसके लिए खलीफाबाग सहित बाजार क्षेत्र में महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है. खलीफाबाग चौक से लेकर वेराइटी चौक में सबसे ज्यदा भीड़ को देखते हुए लाठी और हथियार बंद जवानों की तैनाती की जायेगी. वहीं सोनापट्टी सहित इस मार्ग के दुकानदारों ने अपनी दुकान में और दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिये हैं. दुकानदार दुकान के बाहर अपने कर्मचारी को भी रखा है ताकि दुकान के अंदर जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.
धनतेरस के मौके पर सुरक्षा के प्रबंध किये गये हैं. मुख्य मार्ग से लेकर सभी चौक-चौराहों पर जवानों की तैनाती की गयी है. खलीफाबाग से लेकर स्टेशन चौक तक दो पहिया वाहन पर भी रोक लगा दी गयी है.
मनोज कुमार,एसएसपी
प्रभात अपील
अपने सामानों की सुरक्षा खुद करें.
अपने साथ छोटे बच्चों को खरीदारी के लिए नहीं ले जायें
महिलाएं खरीदारी के लिए भारी-भरकम आभूषण पहन कर न जायें
अपने साथ परिवार के वरीय सदस्य को साथ जरूर ले जायें.
अगर खरीदारी के बाद सड़क पर चलते समय आपको लगे कि आपके बगल वाले लोगों से खतरा है, तो तुरंत सामने दिखने वाले पुलिस से संपर्क करें
अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करते हैं, तो देर रात के पहले कर लें
जांच-परख कर सामान की खरीदारी करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें