बाजार तैयार, आपका इंतजार धनतेरस . पहले दिन तीन से चार करोड़ रुपये का हुआ कारोबार

बाजार में छोटे-छोटे बल्वों का आकर्षण, दुकानों में सजी फूल-पत्ती, रंग-बिरंगी रंगोलियां, गहनों की जादुई चमक, बरतनों की दुकानों पर चमचमाते बरतन व अन्य सामग्री गुरुवार को यह बताने के लिए काफी थी कि हम धनतेरस व दीपावली के स्वागत के लिए तैयार हो गये हैं. भागलपुर : शुक्रवार को धनतेरस पर ग्राहकों को यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 5:54 AM

बाजार में छोटे-छोटे बल्वों का आकर्षण, दुकानों में सजी फूल-पत्ती, रंग-बिरंगी रंगोलियां, गहनों की जादुई चमक, बरतनों की दुकानों पर चमचमाते बरतन व अन्य सामग्री गुरुवार को यह बताने के लिए काफी थी कि हम धनतेरस व दीपावली के स्वागत के लिए तैयार हो गये हैं.

भागलपुर : शुक्रवार को धनतेरस पर ग्राहकों को यह मनमोहक नजारे देखने को मिलेंगे. चाहे इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रीकल व्यावसायिक प्रतिष्ठान हो, लग्जरी गाड़ियों के शोरूम हो या मेगा शॉपिंग मॉल, बरतन, गहनों व मिठाइयों की दुकान ही क्यों नहीं हो. सभी अपनी-अपनी तरह से धनतेरस को यादगार बनाने और ग्राहकों को आकर्षित करने में जुटे हैं.
भीड़ इतनी कि पैदल चलने में हो रही थी दिक्कत : धनतेरस को लेकर एक दिन पहले बाजार में सभी दुकानें खुली रही. खास बात यह रही कि अन्य दिनों की अपेक्षा प्रात: नौ बजे ही बाजार की सारी दुकानें खुल गयी थी. 10 बजे तक ग्राहकों की संख्या बाजार में इतनी हो गयी थी कि लगातार कोतवाली से घंटाघर तक जाम की स्थिति बनी रही.
खलीफाबाग व सुजागंज बाजार में ट्रैफिक पुलिस तैनात थी, बावजूद बाजार में ग्राहकों को ठीक से पैदल चलना मुश्किल हो रहा था. कुल मिला कर यही कहा जा सकता है कि सभी लोग इस कठिनाई का सामना कर धनतेरस की खरीदारी कर रहे थे. सोनापट्टी में महिलाओं और युवतियां अपनी पसंद की ज्वेलरी देखने आयी थी तो कुछ ने खरीदारी भी की. गुरुद्वारा रोड स्थित बरतन बाजार में महिला व पुरुषों की बराबर भीड़ थी. दीवाली को लेकर बच्चे अपने अभिभावकों के साथ वेराइटी चौक से लोहापट्टी स्थित पटाखे की दुकानों पर आये थे.
भीड़ से बचने के लिए एक दिन पहले की खरीदारी : धनतेरस के एक दिन पहले गुरुवार को भी लोगों ने भीड़ से बचने के लिए खरीदारी की. धनतेरस के दिन भीड़ बढ़ने और दुकानदार का समय बचाने के लिए कई लोगों ने एक दिन पहले ही दिन समान की बुकिंग करायी, चूंकि धनतेरस के दिन ही खरीदारी करना शुभ माना जाता है. एक दिन पहले बाजार में तीन से चार करोड़ का कारोबार हुआ.
खूब बिक रहे स्टील के ड्रम व पीतल के कलश : गुरुद्वारा रोड में बरतन दुकानों में अन्य दिनों से चौगुना भीड़ उमड़ी. पहले से ही संकरी सड़क पर ग्राहकों को अपना सामान ले जाने में परेशानी हुई. बरतन दुकानदार गौतम साधु बताते हैं कि पीतल व कांसा के अलावा स्टील के बरतन की भी खूब बिक्री है. ग्राहक स्टील के ड्रम की खरीदारी धनतेरस को लेकर कर रहे हैं, जिनके दाम 400 से 1200 रुपये है. पीतल व कांसा के हांडी व परात की भी बिक्री जोरों पर है. खासकर ग्राहक पीतल का कलश व तांबे का लोटा, मग आदि पसंद कर रहे हैं.
इंडेक्शन कुकर, मिक्सी व गीजर की धूम : इलेक्ट्रॉनिक बाजार धनतेरस को लेकर पूरी तरह से तैयार है. कहीं स्क्रैच कूपन के ऑफर हैं तो कहीं निश्चित उपहार तो कहीं छूट. कलिंगा सेल्स के संचालक एनवी राजू बताते हैं कि यहां सोनी के अलग-अलग चीजों की खरीदारी पर पेनड्राइव, ईयर फोन, होम थियेटर सिस्टम, पावर बैंक फ्री में दिया जा रहा है.
एलजी में होम थियेटर सिस्टम, ब्लू टूथ स्पीकर, फोर डीवीडी प्लेयर, टू इयर वारंटी आदि ऑफर है. यहां घरेलू आइटम जैसे फ्रिज, एलइडी, वाशिंग मशीन, ओवेन, आरओ, मिक्सर ग्राइंडर, एसी, वाटर कूलर, एयर कूलर, गिजर आदि उपलब्ध हैं. गोदरेज में बेडशीट, आयरन मुफ्त दिया गया. ओनिडा में पैन ड्राइव मुफ्त दिया जा रहा है. ध्रुव इलेक्ट्रीकल के संचालक नवनीत ढांढनियां ने बताया कि इलेक्ट्रीकल दुकानों में इंडेक्शन कुकर, मिक्सी, टोस्टर, गैस चूल्हा, केतली,
राइस कूकर, स्टीम आयरन व गिजर की खूब बिक्री हो रही है. इंडेक्शन चूल्हा, गिजर व मिक्सी ग्राहकों को उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. मिक्सी और माइक्रोवेब ओवेन पर आकर्षक उपहार दिये जा रहे हैं. गिजर की खरीद पर इंस्टोेलेशन फ्री है. वीडियोकोन शोरूम के संचालक उमाशंकर प्रसाद बताते हैं कि धनतेरस को लेकर रेफरीजरेटर का एक्सचेंज मेला चल रहा है.
सेलेक्ट मॉडल पर पुराने रेफरीजरेटर को बदल कर, नये रेफरीजरेटर ले जा सकते हैं. 22 इंच से 28 इंच तक की एलइडी पर पैन ड्राइव फ्री मिल रहा है. 32, 40 और 50 इंच पर साउंड सिस्टम मिल रहा है. फूल्ली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन पर आयरन मिल रहा है. प्रीमियम मॉडल के रेफरीजरेटर पर केन स्टार का ऑक्सीफ्रायर फ्री मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version