सीजेएम ने डीआइजी से सात दिनों में मांगी रिपोर्ट
नया बाजार की सपना ने दायर कराया नालसी अपनी पुत्री के साथ सीजेएम कोर्ट पहुंची नया बाजार की सपना. भागलपुर : सीजेएम कोर्ट में गुरुवार को तातारपुर के नया बाजार की सपना के साथ महिला थाना प्रभारी ज्ञान भारती द्वारा मारपीट करने का मामला पहुंचा. पीड़िता सपना ने एसएसपी मनोज कुमार, महिला थानाध्यक्ष ज्ञान भारती, […]
नया बाजार की सपना ने दायर कराया नालसी
अपनी पुत्री के साथ सीजेएम कोर्ट पहुंची नया बाजार की सपना.
भागलपुर : सीजेएम कोर्ट में गुरुवार को तातारपुर के नया बाजार की सपना के साथ महिला थाना प्रभारी ज्ञान भारती द्वारा मारपीट करने का मामला पहुंचा. पीड़िता सपना ने एसएसपी मनोज कुमार, महिला थानाध्यक्ष ज्ञान भारती, तातारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दायर किया. सीजेएम ने नालसी वाद पर डीआइजी से एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. इस केस की अगली तारीख आठ नवंबर होगी. जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष ने
सीजेएम ने डीआइजी…
सपना को संघ की तरफ से पैरवी की सुविधा देने की घोषणा की है. उन्होंने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. संघ महासचिव संजय कुमार मोदी ने मुकदमा में चश्मदीद गवाह के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है. उन्होंने सपना के साथ पुलिस दुर्व्यवहार को घृणित करार देते हुए दोषी पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
यह है नालसी वाद में : 17 अक्तूबर को सपना अपने घर हुई चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने तातारपुर थाना गयी. मगर वहां पर मामला नहीं लेने से उसने इसकी शिकायत एसएसपी से की. एसएसपी को दिये आवेदन पर तातारपुर थाना बार-बार पीड़िता को थाना बुला कर उसे प्रताड़ित करने लगा. इस बात को लेकर सपना दोबारा 20 अक्तूबर को शाम 3.30 बजे गयी. करीब छह बजे अचानक महिला थाना प्रभारी ज्ञान भारती आयीं और पीड़िता को मारने लगी. थाना प्रभारी गाली-गलौज करते हुए सबक सिखाने की बात कह उसे पुलिस की गाड़ी में डाल दिया. उसके साढ़े चार वर्ष की बच्ची सृष्टि को भी बेदरदी से गाड़ी में फेंक दिया.
घटना के समय विधिज्ञ संघ महासचिव संजय कुमार मोदी भी पहुंच गये. उन्होंने जब रोका तो थाना प्रभारी ने कहा कि अधिक से अधिक नालसी वाद कर लेंगे और क्या होगा. इस तरह उसके साथ देर रात तक तातारपुर थाना में दुर्व्यवहार हुआ और बाद में उसे तातारपुर में छोड़ दिया गया.
एसएसपी सहित तीन पर लगाया आरोप
आठ से शुरू हो जायेगी मामले की न्यायिक जांच
विधिज्ञ संघ से सपना को मिलेगी पैरवी की सुविधा