टीएनबी को हरा मारवाड़ी कॉलेज बना चैंपियन
भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज की मेजबानी में चल रही इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को फाइनल मुकाबला खेला गया. मारवाड़ी कॉलेज की टीम ने एकतरफा मुकाबले में टीएनबी कॉलेज की टीम को नौ विकेट से पराजित कर चैंपियन का खिताब जीता. शानदार बल्लेबाजी के लिए मारवाड़ी के धर्मराज कुमार को मैन ऑफ द मैच […]
भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज की मेजबानी में चल रही इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को फाइनल मुकाबला खेला गया. मारवाड़ी कॉलेज की टीम ने एकतरफा मुकाबले में टीएनबी कॉलेज की टीम को नौ विकेट से पराजित कर चैंपियन का खिताब जीता. शानदार बल्लेबाजी के लिए मारवाड़ी के धर्मराज कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. सुबह टॉस जीत कर टीएनबी कॉलेज के कप्तान संदीप मिश्रा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. एक छोर पर अजीत कुमार ने टिक कर रन बनाये. अजीत ने सर्वाधिक नाबाद 57 रन बनाये. बाकी खिलाड़ी दो अंक तक भी नहीं पहुंच पाये. टीम ने 31.5 ओवर में सारे विकेट खोकर 123 रन का स्कोरखड़ा किया. जवाब में मारवाड़ी कॉलेज की टीम ने 28.3 ओवर में एक विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन जुटा लिए.
टीम की ओर से धनराज कुमार 57 रन व बादल 51 रन बना कर नाबाद रहे. निर्णायक की भूमिका अनिल गुप्ता व नरेंद्र कुमार ने निभायी. विजेेता व उप विजेता टीम को कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे, प्रतिकुलपति प्रो एके राय व कॉलेज की प्राचार्या डॉ निशा राय ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया. कुलपति व प्रतिकुलपति ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. इस मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह, सिंडिकेट सदस्य डॉ गुरुदेव पोद्दार, डॉ एके दत्ता, डॉ शाहिद रजा जमाल, डॉ दीपो महतो, राजेश नंदन आदि शिक्षक उपस्थित थे.