अपहृत व्यवसायी तीन घंटे में मुक्त
सबौर : सबौर थानाक्षेत्र अंतर्गत बड़ी हाट मुख्य बाजार से झारखंड के मिर्जाचौकी के सूप-डलिया के व्यवसायी बासु का अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन घंटे के अंदर व्यवसायी को मुक्त कराते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया. बासु मिर्जाचौकी से सुप व डलिया खरीद कर भागलपुर के […]
सबौर : सबौर थानाक्षेत्र अंतर्गत बड़ी हाट मुख्य बाजार से झारखंड के मिर्जाचौकी के सूप-डलिया के व्यवसायी बासु का अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन घंटे के अंदर व्यवसायी को मुक्त कराते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया. बासु मिर्जाचौकी से सुप व डलिया खरीद कर भागलपुर के दुकानदारों को थोक ब्रिकी करता है. गुरुवार की शाम सात बजे छह बाइक सवार अपहर्ताओं ने उसका अपहरण कर लिया और उसे एक शोरूम के पास रख कर परिजनों से फिरौती की मांग की.
अपहृत व्यवसायी के भतीजे ने दी सबौर पुलिस को सूचना : अपहृत के नाबालिग भतीजे ने इसकी सूचना सबौर पुलिस को दी.इसके बाद पुलिस संरक्षण में शुक्रवार की सुबह फिरौती पहुंचाने उसके परिजन सबौर पहुंचे. पुलिस ने पहले से ही जाल बिछा रखा था. पुलिस ने अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपहर्ता की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को शुक्रवार की शाम तक गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के अनुसार, ये सभी इस क्षेत्र में अपहरण का गिरोह चलाता है. इस संबंध में सबौरथानाध्यक्ष नीरज तिवारी से बात की गयी तो उन्होंने ऐसी किसी बात से इनकार कर दिया. उन्होंने गिरफ्तारी की भी पुष्टि नहीं की.
लेकिन सूत्रों के अनुसार, पुलिस अन्य तीन लोगों काे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. फिलवक्त गिरफ्तार अपहर्ताओं को कहां रखा गया है, इसकी कोई जानकारी किसी को नहीं है. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है.