कदवा में पूर्व मुखिया पति की गोली मार कर हत्या
नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिले के कदवा ओपी थाना क्षेत्र के गोला टोला में कदवा निवासी व खैरपुर कदवा पंचायत के पूर्व मुखिया पति की गोली मार कर हत्या कर दी. कमलेश्वरी भगत (55) को शुक्रवार को शार्प शूटरों ने दरवाजे पर ही बायीं ओर कनपट्टी में तीन गोलियां मारी. मौके पर ही उनकी मौत […]
नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिले के कदवा ओपी थाना क्षेत्र के गोला टोला में कदवा निवासी व खैरपुर कदवा पंचायत के पूर्व मुखिया पति की गोली मार कर हत्या कर दी. कमलेश्वरी भगत (55) को शुक्रवार को शार्प शूटरों ने दरवाजे पर ही बायीं ओर कनपट्टी में तीन गोलियां मारी. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
हत्या का स्पष्ट कारण क्या है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. वारदात को अंजाम देने में गांव के ही महेंद्र सिंह के पुत्र छोटू कुमार के साथ अन्य दो अपराधी थे.
सीबीआइ जांच की मांग
मृतक के पुत्र व आम आदमी पार्टी के नेता सोनू कुमार ने कहा कि करीब डेढ़ माह पहले भी छोटू ने जान मारने की धमकी दी थी. उस वक्त मुखिया पति व उनके परिजनों ने छोटू की बात को गंभीरता से नहीं लिया था.
मृतक के परिजनों के साथ-साथ हत्या के लिए स्थानीय कदवा पुलिस को जिम्मेदार बता रहे थे. करीब एक माह पहले मृतक के पुत्र व आम आदमी पार्टी के नेता सोनू कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कदवा ओपी का घेराव किया था. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही है. सोनू का कहना है कि पुलिस के साथ मिल कर अपराधियों ने उसके पिता की हत्या की है. देर रात तक घटना स्थल पर स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे नहीं पहुंचे थे.
जबकि सूचना मिलते ही नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन व नवगछिया पुलिस जिले के कई थानों के थानाध्यक्ष व पुलिस बल मौके पर पहुंच गये थे. घटना के बाद परिजन काफी गुस्से में हैं. देर रात तक लाश घटना स्थल पर ही रखा था. परिजनों की मांग की है कि मामले की सीबीआइ जांच की जाय और जिलाधिकारी के स्थल पर पहुंचने के बाद ही लाश उठने दिया जायेगा.
मधेपुरा की ओर भागे अपराधी
हत्या का कारण चुनावी रंजिश और जमीन विवाद हो सकता है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.जिस वक्त अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया उस वक्त पूर्व मुखिया पति के दरवाजे पर उसके पुत्र समेत कुल छ: लोग बैठ कर बातचीत कर रहे थे. इसी बीच करीब छह राउंड गोलियां चलने की आवाज सब ने सुना. महज पांच मिनट के अंदर ही एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार हो कर पूर्व मुखिया पति के दरवाजे पर आ गये. जब तक पूर्व मुखिया पुत्र सोनू ने पूछा कि आप लोग कौन हैं रुकिये! तब तक अपराधी पूर्व मुखिया पति के पास पहुंच गये थे.
जब तक आस पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी ने पूर्व मुखिया पति के कनपट्टी में तीन गोलियां उतार कर भाग निकले. ग्रामीणों ने बताया कि सभी अपराधी मधेपुरा जिला की ओर भागे. इधर नवगछिया पुलिस जिले के कई थानों की पुलिस कोसी दियारा इलाके और मधेपुरा के सीमावर्ती इलाके में सघन छापेमारी कर देर रात तक कर रही थी.