पटरी किनारे युवती का शव मिला
अपराध . नहीं हो सकी शव की पहचान आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती खुद को बचाने के लिए या तो ट्रेन से कूद गयी या दुष्कर्म के बाद उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया गया है. भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र के कबीरपुर पुल के पास रेलवे पटरी किनारे युवती का शव […]
अपराध . नहीं हो सकी शव की पहचान
आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती खुद को बचाने के लिए या तो ट्रेन से कूद गयी या दुष्कर्म के बाद उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया गया है.
भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र के कबीरपुर पुल के पास रेलवे पटरी किनारे युवती का शव मिला. शनिवार की सुबह पटरी के पास युवती के शव की खबर मिलने पर ललमटिया पुलिस मौके पर पहुंची.
युवती की पहचान नहीं हो सकी. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा. युवती के सिर में गहरे चोट के निशान हैं. चेहरे पर भी कटे का निशान कपड़े भी फटे थे. शुरुआती जांच में आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती के साथ चलती ट्रेन में दुष्कर्म किया गया. युवती खुद को बचाने के लिए या तो ट्रेन से कूद गयी या दुष्कर्म के बाद उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया गया है.
मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से क्लियर हो पायेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली है.