हत्या, डकैती, गोलीबारी से दहले भागलपुरवासी

दुस्साहस : अपराधियों ने पुलिस तंत्र को दी खुली चुनौती शनिवार को दीपावली की पूर्व संध्या पर अपराधियों ने एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देते हुए पूरे पुलिस तंत्र को खुली चुनौती दे डाली. काजवलीचक में प्राॅपटी डीलर मो जकी की बम मार कर हत्या कर दी गयी. तिलकामांझी में आभूषण दुकान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 5:26 AM

दुस्साहस : अपराधियों ने पुलिस तंत्र को दी खुली चुनौती

शनिवार को दीपावली की पूर्व संध्या पर अपराधियों ने एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देते हुए पूरे पुलिस तंत्र को खुली चुनौती दे डाली. काजवलीचक में प्राॅपटी डीलर मो जकी की बम मार कर हत्या कर दी गयी. तिलकामांझी में आभूषण दुकान में डाका डाल कर हजारों के आभूषण लूट लिये. वहीं तिलकामांझी के विक्रमशिला न्यू कॉलोनी में बीएड छात्र को गोली मार कर जख्मी कर दिया. इधर, घोघा में मुखिया पति सह पूर्व मुखिया को गोली मार कर जख्मी कर दिया तो नवगछिया के कमलाकुंड पंचायत के मुखिया पति पर गोलीबारी की गयी जिसमें मुखिया पति बाल-बाल बच गये.

Next Article

Exit mobile version