नवंबर मुंगेर-जमुई को मिलेगी 19 नयी बसें
भागलपुर/मुंगेर : सालों से खटारा बसों की परेशानी झेल रहे पथ परिवहन निगम भागलपुर को 30 सीट वाली 49 नयी बसें मिलनेवाली है. सरकार से विभाग को स्वीकृति भी मिल गयी है. नवंबर में इस बस की खरीद हो जायेगी. नवंंबर में ही यह बस भागलपुर आ जायेगी. पथ परिवहन निगम इन बसों का विभिन्न […]
भागलपुर/मुंगेर : सालों से खटारा बसों की परेशानी झेल रहे पथ परिवहन निगम भागलपुर को 30 सीट वाली 49 नयी बसें मिलनेवाली है. सरकार से विभाग को स्वीकृति भी मिल गयी है. नवंबर में इस बस की खरीद हो जायेगी. नवंंबर में ही यह बस भागलपुर आ जायेगी. पथ परिवहन निगम इन बसों का विभिन्न रूटों पर जनवरी से परिचालन शुरू कर देगा. नवंबर में आने वाली बसों में 30 बस भागलपुर डिपो और इस डिपो से संचालित होनेवाले मुंगेर और जमुई डिपो के लिए 19 बसें दी जायेगी.
नये बसों के रख-रखाव को लेकर भी विभाग सख्त दिख रहा है. जिस डिपो से नयी बसें चलेगी उस बस की जिम्मेवरी संबंधित डिपो के इंचार्ज पर हाेगा. सभी बसों पर खुद प्रमंडलीय प्रबंधक निगरानी रखेंगे. हर हाल में बसों के रख-रखाव पर ध्यान रखना होगा.
सरकार द्वारा विभाग को भागलपुर के लिए 30 सीट वाली 49 बसों की खरीद के लिए स्वीकृति दे दी गयी है. नवंबर में बसों की खरीद हो जायेगी. जनवरी से नयी बसें भागलपुर, मुंगेर और जमुई रूट में चलेंगी.
अशोक कुमार सिंह, प्रमंडलीय प्रबंधक, भागलपुर पथ परिवहन निगम