20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ करीब, घाटों पर गंदगी

भागलपुर : छठ महापर्व आने में अब पांच दिन ही बाकी है. इसके बावजूद कई घाटों पर समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. शहर के बूढ़ानाथ, बरारी पुल घाट, खिरनी घाट, काली विसर्जन घाट में छठ महापर्व में व्रतियों की सबसे अधिक भीड़ जुटती है. बावजूद यहां पर कोई तैयारी नहीं दिख रही है. यहां […]

भागलपुर : छठ महापर्व आने में अब पांच दिन ही बाकी है. इसके बावजूद कई घाटों पर समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. शहर के बूढ़ानाथ, बरारी पुल घाट, खिरनी घाट, काली विसर्जन घाट में छठ महापर्व में व्रतियों की सबसे अधिक भीड़ जुटती है. बावजूद यहां पर कोई तैयारी नहीं दिख रही है. यहां पर लाखों की भीड़ उमड़ती है. केवल बरारी पुल घाट पर बिजली व्यवस्था के लिए बांस के खंभे लगाये गये हैं. यहां पर अभी से ही हजारों श्रद्धालुओं का स्नान के लिए आना शुरू हो गया है.

इसके बावजूद न पेयजल की व्यवस्था है और न ही शौचालय की व्यवस्था. केवल कपड़े बदलने के घर बने हैं. घाट के आसपास कूड़े-कचरे बदबू फैला रहे हैं. स्नान करने आये श्रद्धालुओं का कहना है कि जिला प्रशासन हो या नगर निगम प्रशासन व्यवस्था के नाम पर सभी खाना-पूर्ति करते हैं. छठ घाट का रास्ता भी उबड़-खाबड़ व कीचड़मय है. खिरनी घाट पर दूर-दूर तक दलदल है. स्थानीय महिला श्रद्धालुओं ने कहा कि यहां भी हजारों की भीड़ जुटती है. कोई व्यवस्था नहीं होने पर इस दलदल में फंसने का डर लगा रहता है. बूढ़ानाथ गंगा तट पर जगह-जगह पूजन सामग्री का अवशेष बिखरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें