आज रात से विसर्जन रूट पर बंद रहेगी बिजली
विसर्जन जुलूस रात 11 बजे से होगा शुरू भागलपुर : मां काली की विसर्जन शोभायात्रा मंगलवार रात लगभग 11 बजे से शुरू हो जायेगी. विसर्जन शोभायात्रा को लेकर विसर्जन रूट में जहां-जहां से प्रतिमाएं गुजरेंगी, वहां की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. प्रतिमाएं विसर्जित होने तक बिजली कटी रहेगी. इससे पहले उन इलाके की बिजली कटेगी, […]
विसर्जन जुलूस रात 11 बजे से होगा शुरू
भागलपुर : मां काली की विसर्जन शोभायात्रा मंगलवार रात लगभग 11 बजे से शुरू हो जायेगी. विसर्जन शोभायात्रा को लेकर विसर्जन रूट में जहां-जहां से प्रतिमाएं गुजरेंगी, वहां की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. प्रतिमाएं विसर्जित होने तक बिजली कटी रहेगी. इससे पहले उन इलाके की बिजली कटेगी, जहां से प्रतिमाएं विसर्जन शोभायात्रा के लिए स्टेशन चौक पहुंचनी शुरू होगी. बिजली की लंबी कटौती को लेकर उपभोक्ता को पहले पानी आदि की व्यवस्था कर लेनी चाहिए.
मां काली का प्रतिमा विसर्जन जुलूस का समय मंगलवार रात लगभग 11 बजे से दूसरे दिन बुधवार संभवत: देर रात चलता रहेगा. फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी ने बताया कि विसर्जन रूट पर विसर्जन जुलूस जैसे-जैसे आगे बढ़ती जायेगी, वैसे-वैसे एहतियात के तौर पर फीडर बंद किया जायेगा. विसर्जन रूट से जब तक प्रतिमाएं विसर्जन घाट तक नहीं पहुंच जाती है और प्रशासनिक पदाधिकारियों की सहमति नहीं मिलती है, तब तक बिजली चालू नहीं किया जायेगा.
विसर्जन रूट या फिर जिस इलाके से प्रतिमाएं गुजरेगी, उसको छोड़ कर अन्य इलाके की बिजली चालू रहेगी. दीवाली की रात शाम ढलते ही लोड बढ़ गया और बिजली की कट शुरू हो गयी. पूरी रात बिजली कटती रही. भीखनपुर फीडर हर 10 मिनट पर ट्रिप कर रहा था, तो घंटाघर फीडर चालू रहने पर भी उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज बिजली का सामना करना पड़ा. मिरजानहाट, विक्रमशिला आदि फीडर की बिजली आती-जाती रही.
जानें विसर्जन रूट : स्टेशन चौक से वेरायटी चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, गोशाला रोड, नया बाजार, बूढ़ानाथ चौक, दीपनगर चौक, आदमपुर चौक, खंजरपुर व मुसहरी घाट
विसर्जन शोभायात्रा शुरू होने से पहले यहां कटेगी बिजली
पूरब से स्टेशन चौक पहुंचने वाली प्रतिमाओं के कारण :
इशाकचक, मुंदीचक, भीखनपुर, लालूचक, घंटाघर आदि
पश्चिम से स्टेशन चौक पहुंचने वाली प्रतिमाओं के कारण :
परबत्ती, साहेबगंज, स्टेशन चौक, तातारपुर, सोनापट्टी, चुनिहारी टोला, नयाबाजार, गोशाला गली, मंदरोजा, गोलाघाट, सराय आदि
उत्तर से स्टेशन चौक पहुंचने वाली प्रतिमाओं के कारण :
मंसुरगंज, आदमपुर चौक, मानिक सरकार, रामरतन लेन, कोयला घाट, छोटी खंजरपुर, कटहलबाड़ी, मुसहरी घाट, जबारीपुर, जोगसर, तिलकामांझी, सुरखीकल, मालगाेदाम रोड, बरारी, रेड क्रास रोड आदि
दक्षिण से स्टेशन चौक पहुंचने वाली प्रतिमाओं के कारण :
एतवारी हाट, हबीबपुर, तकीचक, करोरी बाजार, गुड़हट्टा चौक, जरलाही, मोजाहिदपुर, काजीचक, मारुफचक, अलीगंज, अंबई, हुसैनाबाद, सिकंदपुर, महमदाबाद आदि
विसर्जन शोभायात्रा को लेकर कंपनी पूरी तरह से तैयार है. क्यूआरटी टीम को तैनात किया गया है. कंट्रोल रूम में कर्मचारी तैनात रहेंगे. इसके अलावा इंजीनियर व लाइनमैन फिल्ड में रहेंगे. विसर्जन रूट की बिजली एहतियातन बंद की जायेगी. प्रशासनिक पदाधिकारियों के निर्देश पर बिजली कटेगी और चालू होगी.
विनोद असवाल, महाप्रबंधक, बीइडीसीपीएल