सांस्कृतिक कार्यकम में उमड़े लोग नाटक का हुआ मंचन

काली प्रतिमा का विसर्जन आज, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर झूम उठे लोग सुलतानगंज : नगर परिषद वार्ड 18 में श्री श्री वैष्णवी काली मंदिर प्रांगण में नवयुवक नाट्य कला परिषद दुधैला, बैकटपुर में कलाकारों द्वारा नाटक का मंचन किया गया,जबकि कई सांस्कृतिक कार्यक्रम में हजारों की भीड़ रात भर लोगों की रही. काली पूजा को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 3:34 AM

काली प्रतिमा का विसर्जन आज, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर झूम उठे लोग

सुलतानगंज : नगर परिषद वार्ड 18 में श्री श्री वैष्णवी काली मंदिर प्रांगण में नवयुवक नाट्य कला परिषद दुधैला, बैकटपुर में कलाकारों द्वारा नाटक का मंचन किया गया,जबकि कई सांस्कृतिक कार्यक्रम में हजारों की भीड़ रात भर लोगों की रही. काली पूजा को लेकर यहां लाखों की भीड़ जुटती है, जिसमें मनोरंजन के सभी साधन उपलब्ध रहते है.
पूजा समिति के सदस्यों व ग्रामीणों का पूरा सहयोग देखा गया. वहीं जहांगीरा में काली पूजा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ रही. मसदी,सीतारामपुर,बाथ आदि स्थानों पर काली पूजा की भीड़ पूरी देखी गयी. पूजा समिति के अनुसार बुधवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा, जबकि कई काली प्रतिमा का विसर्जन पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर किया गया.

Next Article

Exit mobile version