जिप सदस्य के विरुद्ध प्राथमिकी
नवगछिया : इस वर्ष संपन्न पंचायत चुनाव में नवगछिया जिला पार्षद निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी खुशबू देवी पति राजीव कुमार सिंह ने नवगछिया की जिला पार्षद नंदनी सरकार व उनके पति और एक अन्य के विरुद्ध न्यायालय में नालसीवाद दायर किया था. इसके आलोक में नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नंदनी […]
नवगछिया : इस वर्ष संपन्न पंचायत चुनाव में नवगछिया जिला पार्षद निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी खुशबू देवी पति राजीव कुमार सिंह ने नवगछिया की जिला पार्षद नंदनी सरकार व उनके पति और एक अन्य के विरुद्ध न्यायालय में नालसीवाद दायर किया था. इसके आलोक में नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
नंदनी सरकार व अन्य पर आरोप लगाया गया है कि पंचायत चुनाव के दौरान वह मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और पैसा बांट रही थी. जब उनकी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी खुशबू देवी और उनके पति ने विरोध किया, तो नंदनी सरकार व अन्य ने उनके घर में घुस कर मारपीट और छिनतई की. प्रत्याशी रही खुशबू देवी ने कहा कि श्रीमती सरकार ने गलत रवैया अख्तियार कर जिला पार्षद बनी हैं. वह न्याय की शरण में हैं और न्याय पर उन्हें पूरा भरोसा है. इधर जिलापार्षद नंदनी सरकार ने कहा िक लगाये आरोप निराधार और यह राजनीति से प्रेरित है.