आपदा सचिव ने आठ बिंदुओं का भेजा टास्क
भागलपुर : छठ महापर्व के दौरान घाटों पर विशेष तैयारी को लेकर आपदा सचिव ने जिला प्रशासन को आठ बिंदुओं का टास्क भेजा है. इस बार बाढ़ के कारण गंगा ने पूजा घाट को खतरनाक बना दिया है. पर्व से पहले घाट को व्रती के लिए तैयार करने के लिए नगर निगम व संबंधित विभाग […]
भागलपुर : छठ महापर्व के दौरान घाटों पर विशेष तैयारी को लेकर आपदा सचिव ने जिला प्रशासन को आठ बिंदुओं का टास्क भेजा है. इस बार बाढ़ के कारण गंगा ने पूजा घाट को खतरनाक बना दिया है. पर्व से पहले घाट को व्रती के लिए तैयार करने के लिए नगर निगम व संबंधित विभाग को काम में जुटने का निर्देश है. डीएम आदेश तितरमारे ने बताया कि छठ पर्व को लेकर आपदा प्रबंधन के सुझाये गये सभी निर्देश पर संबंधित विभाग को काम पर लगने के लिए कह दिया गया है. पर्व में व्रती को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आयेगी.
ये करने के दिये गये निर्देश
नदी घाट पर बैरिकेडिंग : आपदा सचिव ने जिला प्रशासन को बाढ़ के कारण तकरीबन सभी घाट को खतरनाक स्थिति में माना है. इस कारण घाट पर बैरिकेडिंग निश्चित रूप से होनी चाहिए.
चिकित्सा व्यवस्था व क्विक रेस्पांस टीम : अधिक भीड़ वाले घाट पर चिकित्सीय व्यवस्था के तहत मेडिकल वैन के साथ डॉक्टर की टीम रखी जाये.
गोताखोर व मोटरबोट की सुविधा : आपदा प्रबंधन विभाग ने 30-30 गोताखोर की टीम भी जिला को दे रखी है. जो अपने स्तर पर इनका घाट वाइज व्यवस्था रखेंगे.
विशेष लाइटिंग सिस्टम : घाट पर आम तौर पर सजावट के रूप में लाइट लगाये जाते हैं. मगर विशेष प्रकार की लाइट आइइीएलएस जरूर लगायी जाये.
घाट के किनारे ऑन साइट कंट्रोल रूम : जिले में बड़े-बड़े व भीड़ वाले घाट की पहचान कर ली जाये. इन घाट के किनारे ऑन साइट कंट्रोल रूम बनायें.
घाट पर पटाखा प्रतिबंधित को सख्ती से पालन : जिला प्रशासन ने नदी घाट पर पटाखा को प्रतिबंधित कर दिया है. आपदा सचिव ने संबंधित प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को पटाखा फोड़ने वाले को रोकने के लिए कहा है.
निजी नाव पर रोक : घाट पर निजी नाव का परिचालन रोकने के सख्त निर्देश दिये हैंै.
कम्यूनिकेशन प्लान बनाने : संचार के लिए घाटों पर लाउडस्पीकर से जरूरी सूचनाओं की उद्घोषणा आदि होती रहे.