अनियमितता को ले वार्ड सदस्य ने आंगनबाड़ी केंद्र में जड़ा ताला
अकबरनगर : अकबरनगर के ईं चिचरौन पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र सं- 25 पर बच्चों की कम उपस्थिति व अनियमितता को लेकर वार्ड सदस्य प्रभाकर कुमार सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिल कर केंद्र में ताला जड़ दिया. केंद्र में ताला लगाने के बाद सेविका रानी कुमारी, सहायिका कंचन देवी व केंद्र पर उपस्थित सभी बच्चे […]
अकबरनगर : अकबरनगर के ईं चिचरौन पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र सं- 25 पर बच्चों की कम उपस्थिति व अनियमितता को लेकर वार्ड सदस्य प्रभाकर कुमार सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिल कर केंद्र में ताला जड़ दिया. केंद्र में ताला लगाने के बाद सेविका रानी कुमारी, सहायिका कंचन देवी व केंद्र पर उपस्थित सभी बच्चे को भगा दिया गया.
वार्ड सदस्य ने बताया कि केंद्र की जांच के दौरान बच्चे की उपस्थिति कम पायी गयी थी, जबकि सेविका ने सभी बच्चे की उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज कर ली थी. इसकी शिकायत सीडीपीओ से की गयी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया है. केंद्र को वार्ड सं-8 में गांव के अंदर चलाने की कई बार मांग की गयी. एनएच 80 किनारे केंद्र चल रहा है, जहां बच्चों को आने-जाने में कठिनाई होती है. वार्ड सदस्य ने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक केंद्र बंद रखा जायेगा.
सेविका रानी देवी ने बताया कि बुधवार को सहायिका ने केंद्र खोल कर बच्चों के आने का इंतजार कर रही थी. 20-25 बच्चे पहुंचे ही थे, इस दौरान वार्ड सदस्य अपने सहयोगी के साथ केंद्र पर पहुंच कर हल्ला करने लगे और जबरन ताला लगा सभी को केंद्र से भगा दिया. सेविका ने पूरे मामले की जानकारी मुखिया सफीना खातून को दी. पूरे मामले की जानकारी सेविका ने सीडीपीओ, बीडीओ सहित कई पदाधिकारी को दी है. सीडीपीओ रूबी सिंह ने बताया कि केेंद्र में ताला लगाने की जानकारी नहीं मिली है. जानकारी मिलते ही उचित कार्रवाई की जायेगी.