मेयर छोड़ अन्य सीजेएम आदेश के खिलाफ पुनरीक्षण वाद में गये
भागलपुर : चर्चित ओमप्रकाश शर्मा उर्फ ओमला मुंगेरिया उर्फ ओम बाबा हत्याकांड में बुधवार को सीजेएम कोर्ट में मेयर दीपक भुवानियां समेत सात लोगों की उपस्थिति और सीजेएम आदेश के खिलाफ सेशन कोर्ट में पुनरीक्षण वाद पर सुनवाई हुई. इसमें मेयर छोड़ अन्य लोग संतोष कुमार, शंकर पोद्दार, कन्हैया शर्मा, संजू शर्मा ने पुनरीक्षण वाद […]
भागलपुर : चर्चित ओमप्रकाश शर्मा उर्फ ओमला मुंगेरिया उर्फ ओम बाबा हत्याकांड में बुधवार को सीजेएम कोर्ट में मेयर दीपक भुवानियां समेत सात लोगों की उपस्थिति और सीजेएम आदेश के खिलाफ सेशन कोर्ट में पुनरीक्षण वाद पर सुनवाई हुई. इसमें मेयर छोड़ अन्य लोग संतोष कुमार, शंकर पोद्दार, कन्हैया शर्मा, संजू शर्मा ने पुनरीक्षण वाद दायर किया.
इसमें एक पुनरीक्षण वाद शंकर पोद्दार ने दायर किया व अन्य तीन ने एक साथ याचिका लगायी. सेशन कोर्ट याचिका पर चार नवंबर को सुनवाई करेगी. सेशन कोर्ट ने सीजेएम से मामले का मूल रिकार्ड मंगवा लिया है. सीजेएम कोर्ट में मेयर समेत सात लोगों की उपस्थिति की तिथि बढ़ गयी है. अब दो दिसंबर को मामले की तारीख दी गयी है. मेयर कोर्ट में नहीं आये थे. बता दें कि ओम बाबा हत्याकांड में पवन डालुका व कन्हैया सरावगी पहले ही कोर्ट में उपस्थित हो चुके हैं. फिलहाल वे जमानत पर हैं.