जान से मारने की नीयत से गोली मारी गयी : एसआइ
बुधवार को सिटी स्कैन किया गया, आज रिपोर्ट में सच सामने आयेगा भागलपुर : तिलकामांझी थाना में पदस्थापित एसआइ ईश्वर दयाल सिंह ने बुधवार को अपना बयान दर्ज कराया. तिलकामांझी थानाध्यक्ष को दिये बयान में एसआइ ने कहा कि उनकी हत्या की नीयत से गोली मारी गयी. आइडी सिंह ने अपने बयान में कहा है […]
बुधवार को सिटी स्कैन किया गया, आज रिपोर्ट में सच सामने आयेगा
भागलपुर : तिलकामांझी थाना में पदस्थापित एसआइ ईश्वर दयाल सिंह ने बुधवार को अपना बयान दर्ज कराया. तिलकामांझी थानाध्यक्ष को दिये बयान में एसआइ ने कहा कि उनकी हत्या की नीयत से गोली मारी गयी. आइडी सिंह ने अपने बयान में कहा है कि उसने गोली की आवाज भी सुनी थी. उसके बाद कंधे से खून बहने लगा. एएसआइ राजा राम राय वहीं पर मौजूद थे. उन्होंने भी देखा कि आइडी सिंह के कंधे से खून बह रहा है. तिलकामांझी थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
मंगलवार को मुंदीचक मिनी मार्केट के पास विसर्जन ड्यूटी में तैनात एसआइ ईश्वर दयाल सिंह के कंधे में गोली लगी थी. मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में उनका इलाज किया जा रहा है. ईश्वर दयाल सिंह भभुआ के बारे गांव के रहने वाले हैं. दो महीने पहले ही उनका प्रमोशन हुआ है. बुधवार को एसआइ ईश्वर दयाल सिंह के कंधे का सिटी स्कैन किया गया.
एक्सरे में गोली लगने की बात क्लियर नहीं होने की वजह से सिटी स्कैन कराया गया. सिटी स्कैन की रिपोर्ट गुरुवार को मिलेगी. गुरुवार को मेडिकल बोर्ड एसआइ के सिटी स्कैन रिपोर्ट की जांच करेगा. इसके बाद सच्चाई सामने आ पायेगी. बोर्ड वरीय पुलिस अधिकारी को रिपोर्ट सौंपेगा.
अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, होगी छापेमारी. पिछले कुछ दिनों में लगातार कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी पुलिस कर रही है. काली प्रतिमा विसर्जन जुलूस होने की वजह से मंगलवार और बुधवार को पुलिस शांत रही. विसर्जन खत्म होते ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू हो जायेगी.
तिलकामांझी में आभूषण दुकान में लूट, छात्र नेता को गोली मारने के अलावा तातारपुर में बम मारकर मो जकी की हत्या करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी होगी. नेत्रहीन विद्यालय के पास बाइक सवार को पीटने और सरेशाम फायरिंग करने वाले पलटू साह और उसके साथियों के अलावा हीरूआ की गिरफ्तारी को लेकर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनायी जा चुकी है.
बुधवार को सिटी स्कैन कराया गया है. एसआइ के कंधे की इंज्युरी किस चीज से हुई है यह सिटी स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हाे पायेगा. गुरुवार को मेडिकल बोर्ड रिपोर्ट की समीक्षा करेगा. बोर्ड में शामिल डॉक्टर्स रिपोर्ट देखेंगे तभी सही बात सामने आ पायेगी. एसआइ के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है.
सुशील खोपड़े, जोनल आइजी भागलपुर