बरारी पुल घाट पर दो गुटों में गोलीबारी

भागलपुर : बरारी के पुल घाट पर बुधवार की शाम दो गुटों के बीच गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये. कटहलबाड़ी के रहनेवाले गोविंद यादव उर्फ गोविंदा के दाहिने हाथ में गोली लगी है. मायागंज में उसका इलाज किया जा रहा. बरारी के ही पवन को भी गोली लगने की सूचना है. वह किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 3:26 AM

भागलपुर : बरारी के पुल घाट पर बुधवार की शाम दो गुटों के बीच गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये. कटहलबाड़ी के रहनेवाले गोविंद यादव उर्फ गोविंदा के दाहिने हाथ में गोली लगी है. मायागंज में उसका इलाज किया जा रहा. बरारी के ही पवन को भी गोली लगने की सूचना है. वह किसी निजी क्लिनिक में इलाज करा रहा है. गोविंद पहले छिनतई और चोरी जैसे मामलों में जेल जा चुका है.

बरारी पुल घाट…
मामले को छिपाने की कर रहा कोशिश : गोविंद यादव ने कहा कि बुधवार की शाम लगभग छह बजे पुल घाट पर वह विसर्जन जुलूस में शामिल होने गया था. उसने कहा कि श्मशान घाट की प्रतिमा का वहां विसर्जन हो रहा था. गोविंद का कहना है कि भीड़ के बीच से ही किसी ने गोली चला दी जो उसके दाहिने हाथ में लगी. उसने किसी दूसरे लड़के के घायल होने की बात नहीं की.
दो घायल
बरारी के कटहलबाड़ी के रहने वाले गाेविंद यादव उर्फ गोविंदा के दाहिने हाथ में लगी गोली
मायागंज में चल रहा इलाज, बरारी के ही पवन को भी लगी है गोली
कपड़े फटे थे, चोट के भी निशान
गोविंद की हालत देख साफ लग रहा था कि वह झूठी कहानी बना रहा है. उसकी जींस फटी हुई थी. बायें हाथ और चेहरे पर भी चोट के निशान हैं. उसे देख लग रहा है कि पहले उनका आपस में झगड़ा हुआ है. इसके बाद गोली चली है. गोविंद ने कहा कि उसने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी. घटना के पीछे के कारण का पता नहीं चल सका है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधी किसी बात को लेकर आपस में ही भिड़े हैं.
विनोद व कमलेश्वरी हत्याकांड के तीन आरोपित पकड़ाये :

Next Article

Exit mobile version