भागलपुर: बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को भी बैंक व एटीएम को बंद रहेंगे. इससे करीब 200 करोड़ रुपये का लेन-देन नहीं हो सकेगा.
सचिव अरविंद कुमार रामा ने बताया कि पहले दिन की तरह ही आइसीआइसीआइ, एक्सिस, इलाहाबाद, बैंक ऑफ इंडिया दोनों के जोनल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. इसके अलावा भी बैंक अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने बैंकों के सामने प्रदर्शन करेंगे.
जिले में बैंक यूनियन
ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन
बैंक इंप्लाइज फेडरेशन इंडियन
नेशनल कंफेडरेशन ऑफ बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन