कहलगांव में घाट पर न बैरिकेडिंग न गोताखोर की व्यवस्था

कहलगांव : बाढ़-कटाव के कारण घाटों की स्थिति काफी खतरनाक हो चुकी है, जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता है. घाट सफाई व मरम्मत का काम नगर पंचायत की ओर से काफी धीमी गति से कराया जा रहा है. स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी पिछले दो दिनों से नाव के जरिये बस गंगा की सैर कर रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 4:28 AM

कहलगांव : बाढ़-कटाव के कारण घाटों की स्थिति काफी खतरनाक हो चुकी है, जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता है. घाट सफाई व मरम्मत का काम नगर पंचायत की ओर से काफी धीमी गति से कराया जा रहा है.

स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी पिछले दो दिनों से नाव के जरिये बस गंगा की सैर कर रहा है. घाट पर न तो बैरिकेडिंग करायी गयी है और न ही गोताखोरों को तैनात किया गया है. जबकि हर वर्ष दीपावली के दूसरे दिन से ही यह व्यवस्था हो जाती थी. गुरुवार को लगभग 40 हजार महिलाओं ने गंगा स्नान किया.

नारायणपुर . जहाज घाट व चकरामी बलाहा घाट पर खगड़िया, मधेपुरा व सहरसा से भारी संख्या में परवैतिनों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Next Article

Exit mobile version