लाइट खरीद व गुणवत्ता की होगी जांच
नगर निगम. नगर आवास व विकास विभाग ने भेजा पत्र, डीएम से मांगी जांच रिपोर्ट डिप्टी मेयर ने लाइट की गुणवत्ता पर उठाये थे सवाल कई वार्डों में लाइट के लगने के साथ फ्यूज की आयी थी शिकायत सामान्य बोर्ड में भी लाइट की खरीद का पार्षदों ने उठाया था मुद्दा भागलपुर : नगर आवास […]
नगर निगम. नगर आवास व विकास विभाग ने भेजा पत्र, डीएम से मांगी जांच रिपोर्ट
डिप्टी मेयर ने लाइट की गुणवत्ता पर उठाये थे सवाल
कई वार्डों में लाइट के लगने के साथ फ्यूज की आयी थी शिकायत
सामान्य बोर्ड में भी लाइट की खरीद का पार्षदों ने उठाया था मुद्दा
भागलपुर : नगर आवास व विकास विभाग ने निगम क्षेत्रों में लगी एलइडी व सीएफएल लाइट के मामले की जांच का निर्देश दिया है. इस बाबत विभाग ने जिला प्रशासन को पत्र भेज कर लाइट की गुणवत्ता व खरीद की भी पड़ताल करने के लिए कहा है. लाइट के मामले में निगम की डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने विभाग को पत्र भेजा था. इसमें मेयर ने लाइट की गुणवत्ता पर गंभीर आरोप लगाये थे. सामान्य बोर्ड की बैठक में भी पार्षदों ने वार्ड में लाइट के असमान वितरण सहित घटिया गुणवत्ता की लाइट लगाने का मुद्दा जोर शोर से उठाया था. बोर्ड की बैठक के दौरान ही डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने सरकार को भी लाइट की गुणवत्ता जांचने की मांग की थी.
नगर आवास व विकास विभाग के संयुक्त सचिव भरत झा ने जन प्रतिनिधि की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच जिलाधिकारी आदेश तितरमारे से करने का निर्देश दिया. जल्द ही जिलाधिकारी मामले की जांच के लिए पदाधिकारी को नामित करेंगे. यह पदाधिकारी लाइट की खरीद से लेकर उसके लगने व वर्तमान हालात के बारे में जांच करेगा.
यह है मामला
निगम ने सभी वार्ड में लगाने के लिए एलइडी व सीएफएल लाइट की खरीद की थी.
तय हुआ था कि प्रत्येक वार्ड में 20-20 लाइटें लगेंगी.
वार्ड में एलइडी लाइट लगने के कुछ दिनों बाद फ्यूज होने की शिकायत आने लगी.
वार्ड पार्षदों ने निगम कार्यालय व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर से मामले की शिकायत की.
सामान्य बोर्ड की बैठक में एलइडी लाइट की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किये गये.
एलइडी लाइट लगने के साथ ही उसके फ्यूज होने की शिकायत आ रही थी. सामान्य बोर्ड में यह मामला उठा था. राज्य सरकार से सरकारी हस्तक्षेप करने के लिए पत्र लिखा था. आखिर सरकारी पैसा ही लाइट खरीदने के लिए लगा है.
प्रीति शेखर, डिप्टी मेयर