डेढ़ लाख लीटर दूध से श्रद्धालु देंगे सूर्य को अर्घ
भागलपुर : इस बार आस्था के महापर्व छठ पर दूध की धारा बहेगी. अकेले सुधा डेयरी डेढ़ लाख लीटर दूध छठ पर्व के अवसर पर अर्घ देने के लिए श्रद्धालुओं तक पहुंचायेगा. ग्राहकों तक आसानी से एवं नियत समय पर दूध पहुंचे, इस निमित्त विक्रमशिला दुग्ध सहकारी समिति लिमिटेड(सुधा डेयरी) भागलपुर ने पूरी तैयारी कर […]
भागलपुर : इस बार आस्था के महापर्व छठ पर दूध की धारा बहेगी. अकेले सुधा डेयरी डेढ़ लाख लीटर दूध छठ पर्व के अवसर पर अर्घ देने के लिए श्रद्धालुओं तक पहुंचायेगा. ग्राहकों तक आसानी से एवं नियत समय पर दूध पहुंचे, इस निमित्त विक्रमशिला दुग्ध सहकारी समिति लिमिटेड(सुधा डेयरी) भागलपुर ने पूरी तैयारी कर ली है. सुधा डेयरी के अधिकारियों केे मुताबिक, इस बार करीब डेढ़ लाख लीटर दूध छठ के अवसर पर बिक जायेगा.
बनायी गयी टीम, जिम्मेदार करेंगे निगरानी : सुधा डेयरी के विभिन्न स्थानों पर बने मिल्क पार्लर एवं सेल्स प्वाइंट्स पर समय पर दूध पहुंचने के लिए सुधा डेयरी भागलपुर ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए भागलपुर सिटी में दो टीम एवं राजेश कुमार व प्रदीप कुमार क्रमश: मुंगेर व जिले में किये जाने वाले दुग्ध आपूर्ति की मानीटरिंग करेंगे.
इन-इन क्षेत्रों में होगी सुधा दूध की आपूर्ति : भागलपुर शहर के अलावा भागलपुर ग्रामीण क्षेत्र, मुंगेर व जमालपुर जिला व झारखंड प्रदेश का साहेबगंज जिला.
एमआरपी से अधिक मांगे दुकानदार तो करें शिकायत : विमूल(सुधा डेयरी) भागलपुर के एमडी एमएन द्विवेदी ने बताया कि पैकेट पर अंकित एमआरपी से एक पैसा ज्यादा ग्राहक न दें. अगर कोई रिटेलर एमआरपी से ज्यादा की मांग करता है तो उसका रिलेटर कोड, दुकान का स्थान, लोकेशन व नाम मार्केटिंग इंचार्ज मो जावेद के मोबाइल नंबर 8407005007, सहायक प्रबंधक सेल्स अनिता वर्मा के मोबाइल नंबर 8407005021 पर एसएमएस या मोबाइल नंबर 7277511420 पर व्हाट्सअप कर दें. एमडी श्री द्विवेदी ने ग्राहकों से अपील की कि वे दूध का पैकेट ले जाने के लिए रिटेलर से पालीथिन पैक न मांगे और न ही पालिथिन के नाम पर पैसे ही दें.
ये है सुधा डेयरी के उत्पादों का कीमत
स्टैंडर्ड मिल्क(सुधा शक्ति) 37 रुपये प्रति लीटर
19 रुपये प्रति आधा लीटर
टोंड मिल्क(सुधा हेल्दी) 33 रुपये प्रति लीटर
17 रुपये प्रति आधा लीटर
अगर कोई रिटेलर एमआरपी से ज्यादा की मांग ग्राहक से करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसका रिटेलरशिप कैंसिल कर दी जायेगी.
एमएन द्विवेदी, प्रबंध निदेशक विक्रमशिला दुग्ध सहकारी समिति लिमिटेड, भागलपुर